रविवार, 13 अप्रैल 2014

डॉ शैलेष गुप्त वीर की दो कविताएं



 

 











डॉ शैलेष गुप्त वीर 

 संक्षिप्त परिचय

     उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के जमेनी नामक गांव में 18 जनवरी1981 को जन्में शैलेष गुप्तवीरकी राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा संकलनों में गीत, ग़ज़ल, कविता, क्षणिका, हाइकू, दोहे, लघुकथा,   आलेख, आलोचना एवं शोधपत्र आदि का  प्रकाशन हो चुका है।
    
इन्होंने प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विज्ञान में परास्नातक तथा पुरातत्व विज्ञान में पी-एच.डी भी किया है।  बी.एड., एम.जे.एम.सी.(पत्रकारिता एवं जनसंचार) डिप्लोमा इन रसियन लैंग्वेज़, डिप्लोमा इन उर्दू लैंग्वेज़, ओरियन्टेशन कोर्स इन म्यूजियोलॉजी एण्ड कन्ज़र्वेशन में दक्षता के साथ शिक्षा प्राप्त की है।
           
इन्होंन गुफ़्तगू (त्रैमासिक), इलाहाबाद, तख़्तोताज (मासिक), इलाहाबाद एवं  पुरवाई (वार्षिक)पत्रिकाओं में सक्रिय रहते हुए 2007 से अन्वेषी पत्रिका के संपादन के साथ- साथ  ‘उन पलों में’ (रागात्मक कविता संकलन)‘आर-पार’ (नयी कविताओं का संकलन)का संपादन भी किया है। 
     
इनको हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, रूसी, गुजराती, उर्दू तथा भोजपुरी भाषा में एकाधिकार प्राप्त है। आप सुधिजनों के बेबाक राय की हमें प्रतीक्षा रहेगी।
 सम्प्रति  : अध्यक्ष-‘अन्वेषी’, साहित्य एवं संस्कृति की प्रगतिशील       संस्था, फतेहपुर।




डॉ शैलेष गुप्त वीर की दो कविताएं
 



सभ्य समाज


उसके लिये हर मर्द
धूर्त ] स्वार्थी] ज़ालिम
और दुष्ट है
बच्चे चिल्लाते हैं-
पगली पगली
और हो जाते हैं दफ़ा
मोहल्ले में प्रत्येक व्यक्ति वाक़िफ़ है
इस सच्चाई से कि सात साल पहले
दो पैर वालों का एक बर्बर झुंड
टूट पड़ा था उस पर
तबाह हो गयी थी ज़िंदगी उसकी
और माननीय पति परमेश्वर
ब्याह लाये थे दूसरी
सभ्य महिलायें कहती हैं-
इसके साथ जो हुआ ठीक हुआ
आख़िर चाल-चलन की थी ही ऐसी
कुछ नवयुवक/दबी ज़ुबान से कहते हैं-
पुंश्चली थी भी/बला की ख़ूबसूरत
ऐसे में बलात्कार नहीं
तो और होगा भी क्या!
पचपन साल के बुजुर्ग बुद्धिजीवी
आह भरकर
बच्चों को मना करते हैं
इसकी तरफ़ मत देखना
पति अकाल मौत मरा है
डायन है डायन
ससुरी को मौत भी नहीं डसती!
अब तो उसे भी
आभास हो चुका है
कि वह कुलटा है
सभ्य समाज पर बोझ है
तभी कल देर रात
अपने तन पर
उड़ेल लिया था मिट्टी का तेल
दुर्भाग्य से बच निकली
बस झुलस कर ही रह गयी।
सुबह मोहल्ले में चर्चा थी
ज़रूर कोई दानवी प्रकोप है
यह डायन है चुड़ैल है
भला कोई आग से भी बचता है
दोपहर पंचायत ने भी
अपना फ़ैसला सुना दिया
अब उसके जिस्म के टुकड़े-टुकड़े होंगे
सभी के समक्ष पवित्र अग्नि में
दाह कर दिये जायेंगे
मांसल टुकड़े
पण्डित जी मंत्रों से शुद्धि करेंगे
ओझा और फ़क़ीर कील देंगे
पूरा का पूरा मोहल्ला
ताकि कभी भी प्रवेश कर सके
वह दुष्टात्मा!
तैयारी ज़ोरों से चल रही है।


बेशक मेरा गाँव भी


अब मुझे नहीं अच्छा लगता
अपने गाँव जाना
क्योंकि वहाँ अब गाँव जैसा
कुछ भी नहीं रहा
मेरा गाँव भी काफ़ी कुछ
शहरों-सा हो गया है
वहाँ भी होती हैं-चोरियाँ
राहज़नी और हत्यायें।
मेरे गाँव के मन्दिर के गर्भगृह से भी
चोरी हो जाते हैं अष्टधातु के भगवान।
मेरे गाँव में भी सरेआम
घूमते हैं मनचले
और घूरते हैं
हर आने-जाने वाले को
कसते हैं जीभर फ़बतियाँ।
फ़िलहाल ये सब तो आम बातें हैं
मेरा गाँव अभी भी
दिल्ली और मंुबई जैसे महानगरों से
बहुत पीछे है
बेशक  वहाँ भी होने लगे हैं बलात्कार
पर अभी भी नहीं सुनी जा सकी है
मुंबई जैसे दंगों की चीख-चीत्कार
वहाँ अभी बहुत कुछ होना बाक़ी है
जैसे विमान हाईजैक
किसी बड़े शख़्स की हत्या
आईएसआई एजेंटों का आवागमन
तथापि मैं दावे के साथ कह सकता हंू
वहाँ विकास कार्य जारी है
शीघ्र अतिशीघ्र
मेरा गाँव भी छू सकेगा
महानगरों की ऊँचाइयाँ।
निःसन्देह मेरे गाँव में भी वह दिन आयेगा
जब होगा किसी स्विस राजनयिक का रेप
और रेपिस्ट नहीं पकड़ा जा सकेगा।
वह दिन ज़रूर आयेगा
जब मेरे गाँव में भी पैदा होगा
कोई चार्ल्स शोभराज या नटवरलाल
और गौरवान्वित करेगा अपने देश को!
विकास कार्य जारी है तीव्र गति से
तथापि अब मुझे नहीं अच्छा लगता
अपने गाँव जाना।
सम्पर्क&        24/18, राधानगर, फतेहपुर (.प्र.) - 212601
                    
वार्तासूत्र - 9839942005, 8574006355
              Ãesy& doctor_shailesh@rediffmail.com


मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

उमा शंकर मिश्र की कहानी




     
 सरहद की सीमा


सरहद की कोई सीमा हम लोगों के लिए नहीं होती है। पक्षियों का झुंड सीमाओं पर उड़ रहा था।कल ही तो चांदमारी में अनेक पक्षी घायल थे। कुछ मर भी गये थे। लेकिन आज फिर वही अठखेलियां , वही उत्साह , वही उमंग , वही उल्लास कोई फर्क इन पक्षियों पर नहीं पड़ा था। कोई वीजा नहीं , कोई पासपोर्ट नहीं , कोई आदेश-निर्देश इन पंक्षियों पर लागू नहीं होता है।इनकी हर उडा़न इंसान को नयी दिशा देती है ।आशाओं की दुनियाँ में ये केवल उड़कर ही इंसान को शिक्षा देते हैं कि उड़ान भरना मेरी नियति है, मंजिलें नहीं और तुम लोगों को बहुत कुछ सीख लेनी है। प्रकृति से इंसान बहुत कुछ सीख सकता है , लेकिन किसको क्या पड़ी है?कौन किसको पूछता है? कंक्रीट से पीछे हुए ,ये जंगल ,ये चकाचौंध, ये रंग-बिरंगी दुनिया का भौतिकतावाद ये राजनीति ये ,कूटनीति ये ,पाश्चात्य संस्कृति की नकल से परिपूर्ण आधुनिक समाज भी बहुत कुछ कहते हैं।


        आज शंकर उदास था। हताश था। निराश था। लेकिन शंकर बीमार नहीं था। चांदमारी में मारे गये पक्षियों को देखकर वह दुःखी हो गया था। आज सीमाओं पर ड्यूटी कर रहे बड़े अधिकारियों से मिलने का मन बना रहा था। डर उससे कोसों दूर था। बहुत करेगें बात नहीं मानेगें और मुझे जेल में डाल देंगे। सीमाओं पर की गई बैरीकेटिंग पर भी कुछ पंछी बैठकर चहचहा रहे थे। उन्हें क्या पता कि दोनों देशों के राजनीति करने वाले आज तक अपनी राजनीति से कुछ हासिल नहीं कर पाये आतंकवाद ज्यों का त्यों रहा। कुछ वृद्धि अवश्य हो गयी थी।


       सुबह शंकर की पत्नि रंजना ने खेत में ही कलेवा ले जाकर दे दिया । सुनो तुम हमेशा दुःखी रहते हो इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है । ये सेना के अधिकारी हैं अजीबो-गरीब होते हैं। कहीं बात का बतंगण न बना दे। यदि तुम्हें कुछ हो गया तो मेरी कृति का क्या होगा।


       शंकर ध्यान नहीं दिया। काम करने वाले परिणाम की परवाह नहीं करते हैं । सेना के मेजर जनरल से मिलने क बात सुनकर उनका सचिव कुछ अजीब-सा महसूस किये। एक धोती-कुर्ता पहने किसान की क्या जरूरत सेना के अधिकारी से।शंकर को सीमाओं पर सेना के अधिकारी ने देखा था। अतः मिलने की कोई विशेष औपचारिकता नहीं की गयी। कार्यालय में उसे अन्दर बुला लिया गया। बोलो- अधिकारी ने कहा । हम भी तुम्हारे जैसे एक किसान के ही बेटे हैं ।अपनत्व का प्रदर्शन करते देख शंकर की आँखे छलक आयी। साहब चांदमारी के रिहर्सल में पक्षियां प्रतिदिन घायल होते हैं या मर जाते हैं। इन्हें रोकिये साहब हाथ जोड़ता शंकर फरियाद किया।

       देखो शंकर मुझे भी मालूम है कि हर चहक के पीछे एक खुशी होती है।इंसान ने चहकना इन्हीं से सीखा है । हर उड़ान के पीछे एक आदर्श होता है। इंसान ने आदर्शों और उसूलों के पंख लगाकर उड़ना इन्हीं से अपनाया है। झुंड में रहकर एकता का प्रदर्शन और साथ साथ उड़कर समानता का संदेश भी इसमें छिपा है। नियति समय सूर्यास्त से पहले अपने घोंसले या आवास यानी वृक्षों पर आ कर बैठ जाना ये बताता है कि अनावश्यक रात्रि में न घुमा जाय। रात्रि में इनकी खामोशी भी पूरी रात्रि इंसान को शान्त होकर आराम करना ध्वनि प्रदूषण से रहित होकर जीवन बीताना भी इन्हीं से लिया गया है।

      हर काम हर साहित्य में  इसलिए इन्हें सम्मानित स्थान दिया गया है। मुसिबतों में भीड इन्हीं प्रणियों ने सीता जैसी असहाय माता का साथ निभाया है।तुम जाओ शंकर आज से चांदमारी और रिहर्सल जमीन पर रोक दिया जायेगा। घोसलों में पानी भरकर ये प्रयास किया जा सकता है।अब बन्दूकों की नाल ऊपर नहीं की जायेगी।ये पक्षी तो मेरे दिल में ही नहीं आत्मा में बसते हैं।शंकर जब कार्यालय से बाहर निकला तो कुछ पक्षी मडंराते हुए उसके ऊपर से गुजरे । सेना के अधिकारी और शंकर की मुस्कान में कुछ अर्थ था। और आंसुओं में एक मर्म भरी कहानी। दोनों के हाथ उपर उठे हुए थे। अभिवादन के लिए नहीं पक्षियों के लिए।



       


सम्पर्क उमा शंकर मिश्र
          ऑडिटर श्रम मन्त्रालय
          भारत सरकार
          वाराणसी मोबा0-8005303398

शुक्रवार, 28 मार्च 2014

वो खपरैल की छप्पर वाला घर था



          09 अक्टूबर 1964  को छत्तीसगढ़ के जांजगीर में जन्में अनवर सुहैल जी के अब तक दो उपन्यास , तीन कथा संग्रह और एक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। कोल इण्डिया लिमिटेड की एक भूमिगत खदान में पेशे से वरिष्ठ खान प्रबंधक हैं। संकेत नामक लघुपत्रिका का सम्पादन भी कर रहे हैं।

 









अनवर सुहैल 


प्रस्तुत है यहां उनकी एक कविता


वो खपरैल की छप्पर वाला घर था
जिसकी ऊबड़-खाबड़ दीवारों पर
बड़े ध्यान से देखो तो
उग आया करते थे मुकुटधारी राजा
कोई महल या किला या कि राक्षस के मुंह
यही तो हमारे कल्पनाशीलता की पाठशाला

वो खपरैल की छप्पर वाला घर था
गर्मियों में लू से बचाने के लिए
बेड दिया करती थीं अम्मी कमरे में
जहां रहती थी ठंडक और अँधेरा
छप्पर के असंख्य छिद्रों से
सूरज की किरणों के छोटे-बड़े हथ-गोले
अंधियारे के साम्राज्य को पराजित कर देते

वो खपरैल की छप्पर वाला घर था
जहां आत्मीयता की आंच और
स्नेह के सेंक से दहकता था चूल्हा
और रोटियाँ बनाती अम्मी का चेहरा
आंच से ताम्बई दमकता था
चूल्हे का जलना
किसी उत्सव से कम नही हुआ करता था
हम किसी कैम्प फायर की तरह
चूल्हे के इर्द गिर्द बैठते
निहारा करते मंत्रमुग्ध अम्मी का मुख
उनके चेहरे पर दीखता श्रद्धा, समर्पण का ओज
इतनी तल्लीन अम्मी जैसे कर रही हों इबादत
बेशक, अब्बा को मस्जिद जाकर खुदा मिलता होगा
और अम्मी को रसोई में

वो खपरैल की छप्पर वाला घर था
जहां आस-पड़ोस में हो जाती थीं बातें
अपने घर में बैठे-बैठे
इतने जुड़े थे तब घर इक-दूजे से
कि चूल्हे के अंगार खपरैल में बैठकर
पहुँच जाते थे पडोसी के चूल्हे में
सांझी थी आग तबए सांझा था चूल्हा
सांझे थे दुःख और सांझे त्यौहार थे

वो खपरैल की छप्पर वाला घर था
जहां मेहमान आते तो फिजा बदल जाती
मेहमान जाने को कहते तो अम्मी रोक लेतीं..

 जाने वाले को किसने रोका
वैसे आज बाजार-दिन है

 मछली ताजा मिलेगी
मेरे हाथ की मछली खाकर कल चले जाना
मेहमानों को रोके रखने के
बहुत बहाने जानती थीं अम्मी
जबकि घर में सुख के उतने साधन न थे
लेकिन दिल में ख़ुलूस था
मेहमान को साथ देने के लिए पर्याप्त समय था

ये खपरैल की छप्पर वाला घर नही
नगर या कालोनी का मकान है
जहां है हर सुख-सुविधा
लेकिन जाने क्यों ता.उम्र इंसान
गुजारता दिन किसी किरायेदार की तरह
जहां झांकता नही पडोसी कभी सुख-दुःख में
तभी तो डबल-तिबल दरवाजेए ताले
गार्ड और सीसी टीवी कैमरे के बावजूद
हमें सताता रहता हरदम
अपरिचय, संदेह, आशंका और डर


                                         ........अनवर सुहैल


सम्पर्क: टाईप 4/3, ऑफीसर्स कॉलोनी, बिजुरी

          जिला अनूपपुर .प्र.484440

                फोन 09907978108

गुरुवार, 20 मार्च 2014

जयकृष्ण राय तुषार की कविताएं-


 
      जयकृष्ण राय तुषार का जन्म  01-01-1969 को ग्राम -पसिका जनपद आज़मगढ़ में  |  उच्च शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में [M.A.LL.B] वर्तमान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वकालत | कुछ वर्षों तक राज्य विधि अधिकारी पद पर उत्तर प्रदेश सरकार के लिए भी कार्य करने का सुयोग मिला था |कविता लेखन इनका सबसे उम्दा और अनिवार्य शौक है |दस्तावेजों में नाम जयकृष्ण नारायण शर्मा है |देश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में गीत एवं ग़ज़लें प्रकाशित   |साहित्य अकादमी के प्रथम समकालीन हिंदी ग़ज़ल संग्रह ,ज्ञानोदय के ग़ज़ल महाविशेषांक में ग़ज़लें प्रकाशित | इनका प्रथम गीत संग्रह 'सदी को सुन रहा हूँ मैं ' साहित्य भंडार इलाहाबाद से प्रकाशित |

प्रस्तुत है इनकी  कविताएं-

हम भारत के लोग


रातें होतीं कोसोवो-सी
दिन लगते हैं
वियतनाम से
डर लगता है
अब प्रणाम से
  हवा बह रही
चिन्गारी-सी
दैत्य सरीखे हँसते टापू,
सड़कों पर
जुलूस निकले हैं
चौराहों पर खुलते चाकू,
धमकी भरे पत्र
आते हैं कुछ नामों से
कुछ अनाम से


फूल सरीखे बच्चे
अपनी कॉलोनी में
अब डरते हैं
गुर्दा, धमनी, जिगर आँख का
अपराधी सौदा करते हैं,
चश्मदीद की
आँखों में भय
इन्हें कहाँ है डर निजाम से


महिलाओं की
कहाँ सुरक्षा
घर में हों या दफ़्तर में, 
बम जब चाहे फट जाते हैं
कोर्ट कचहरी अप्पू घर में
हर घटना पर
गिर जाता है तंत्र
सुरक्षा का धड़ाम से


पंडित बैठे
सगुन बाँचते
क्या बाज़ार हाट क्या मेले ?
बंजर खेत
डोलते करइत
आम आदमी निपट अकेले,
आज़ादी है मगर
व्यवस्था की निगाह में
हम गुलाम से


हो गया मुश्किल शहर में डाकिया दिखना


फ़ोन परबातें करना
चिट्ठियाँ लिखना
हो गया

मुश्किल शहर में

डाकिया दिखना



चिट्ठियों में
लिखे अक्षरमुश्किलों में काम आते हैं,
हम कभी रखते
किताबों में इन्हें
कभी सीने से लगाते हैं,
 चिट्ठियाँ होतीं

सुनहरे

वक़्त का सपना



इन चिट्ठियों
से भी महकतेफूल झरते हैं,
शब्द
होठों की तरह ही
बात करते हैं
ये हाल सबका

पूछतीं

हो गैर या अपना



चिट्ठियाँ जब
फेंकता है डाकिया
चूड़ियों-सी खनखनाती हैं,
तोड़ती हैं
कठिन सूनापन
स्वप्न आँखों में सजाती हैं,
याद करके

इन्हें रोना या

कभी हँसना



वक़्त पर
ये चिट्ठियाँ
हर रंग के चश्में लगाती हैं,
दिल मिले
तो ये समन्दर
सरहदों के पार जाती हैं,
चिट्ठियाँ हों

इन्द्रधनुषी

रंग भर इतना


 

तारीख़ें बदलेंगी सन भी बदलेगा



तारीख़ें
बदलेंगी
सन् भी बदलेगा
सूरज
जैसा है
वैसा ही निकलेगा
 
नये रंग
चित्रों में
भरने वाले होंगे,
नई कहानी
कविता
नये रिसाले होंगे, 
बदलेगा
यह मौसम
कुछ तो बदलेगा

वही
प्रथाएँ
वही पुरानी रस्में होंगी,
प्यार
मोहब्बत --
सच्ची, झूठी क़समें होंगी,
जो इसमें
उलझेगा
वह तो फिसलेगा

राजतिलक
सिंहासन की
तैयारी होगी,
जोड़- तोड़
भाषणबाजी
मक्कारी होगी,
जो जीतेगा
आसमान
तक उछलेगा

धनकुबेर
सब पेरिस
गोवा जाएँगे,
दीन -हीन
बस
रघुपति राघव गाएँगे,
बच्चा
गिर-गिर कर
ज़मीन पर सम्हलेगा


संपर्क- 63 G / 7बेली कालोनी ,स्टैनली रोड , 
        इलाहाबाद पिन -211002 MOB.09005912929

शनिवार, 8 मार्च 2014

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – संघर्ष और चुनौतियाँ : रामजी तिवारी









हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा हस्ताक्षर। आज ही इस लेख को मांगा और राम जी भाई ने सहर्ष स्वीकारते हुए मेल किया। इस पोस्ट को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस'   पर प्रकाशित करते हुए हमें खुशी हो रही है।आपके महत्वपूर्ण विचारों की प्रतीक्षा में।





  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – संघर्ष और चुनौतियाँ 
 

                अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ने सौ वर्ष से अधिक का सफ़र पूरा कर लिया है | ये सौ वर्ष उन महिलाओं के संघर्षों और उपलब्धियों के वर्ष हैं, जिन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक समतामूलक और बराबरी वाले समाज का सपना अपने दिलों में ज़िंदा रखा है | यह बड़ा अजीब लगता है, जब आज के दिन सरकारें, मीडिया और बाजार इस सम्पूर्ण आन्दोलन को अपने पाले में खींचकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास करते हैं | ऐसा दिखाया जाता है, जैसे सरकारे ही महिला सशक्तीकरण की सबसे बड़ी हितैषी हैं, या कि मीडिया ही इसे अस्तित्व में लेकर आया है, या फिर यह बाजार ही है जो इसे प्रोत्साहित कर रहा है |

                 तो क्या संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत की थी ? या कि किसी सरकार ने ? आज जब हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सौ सालों का जश्न मना रहे हैं, तो सचमुच किस बात को याद कर रहे हैं ? क्या हम जानते हैं कि इस संघर्ष की शुरुआत उन आम-मेहनतकश महिलाओं ने की थी, जिन्होंने समानता और स्वतंत्रता की अपनी आकांक्षा और मांगो को प्रतीक के रूप में इस दिन को चुनते हुए इतिहास रच दिया था ? हकीकत तो यही है कि एक शताब्दी पूर्व सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन करने वाली वे श्रमिक और मेहनतकश  महिलायें ही थीं, जिन्होंने इसका शंखनाद किया था | किन्हीं सरकारों, कारपोरेट मीडिया घरानों और बाजारों ने नहीं | उन्हें तो आज भी महिला दिवस की इस सच्चाई के सामने आने से उलझन होती है | इसलिए उनके द्वारा इस बात की लगातार कोशिश की जाती रही है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को उसकी क्रांतिकारी कम्युनिस्ट विरासत और राजनितिक महत्व के सच्चे संदर्भो से काट दिया जाए और इसे एक निरर्थक बाजारू तमाशे में तब्दील कर दिया जाए |

                  हमारे सामने आज यह एक बड़ी चुनौती है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के वास्तविक महत्व और इतिहास को धूमिल करने के प्रयासों का डटकर सामना किया जाए, और इसे गैर-बराबरी से मुक्त दुनिया के लिए संघर्ष और प्रतिरोध दिवस के रूप में ज़िंदा रखा जाए | यदि महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास रचा है, तो महिला आन्दोलन को इस इतिहास को मिटाने और दिग्भ्रमित करने की हर साजिश का मुकाबला भी करना होगा |  हमें यह जानना होगा कि आज से लगभग डेढ़ सौ वर्ष पहले न्यूयार्क शहर में परिधान और टेक्सटाइल्स कामगार महिलाओं ने विशाल जन-प्रतिरोध करते हुए संगठित होने और यूनियन बनाने के अधिकार को हासिल किया था | वे चाहती थीं कि काम करने की अमानवीय परिस्थितियों का खात्मा हों, समान काम के लिए समान वेतन हो और काम के घंटे तार्किक रूप से निर्धारित हों | फिर आठ मार्च 1908 को न्यूयार्क में ही लगभग 15000 हजार महिलाओं ने सोशलिस्टों के नेतृत्व में काम घंटों के निर्धारण, महिला मताधिकार और बाल मजदूरी के खात्मे के लिए प्रदर्शन किआ | 1909 और 1910 के लगातार विमर्शों और संघर्षों के बाद 1911 में कोपेनहेगन में 19 मार्च को पहला अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया | बाद में काफी विचार विमर्श के बाद 1913 में आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मानाने का फैसला किया गया, जो आज भी चलता आ रहा है |

                    भारत में भी इसका इतिहास उन्ही संघर्षों और चेतनाओं से विकसित होता है, जिनसे शेष दुनिया में यह विकसित होता आया है | उन्नीसवीं सदी में लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री बाई फुले ने महिला शिक्षा के अभियान की शुरुआत करते हुए इसकी नींव रखी थी | उन्हें इससे विमुख कराने के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी | और फिर एक लम्बी विरासत को जन्म दिया, जिसने न सिर्फ स्वतंत्रता आन्दोलन वरन उसके बाद भी अपने संघर्षों के द्वारा समतामूलक और न्याय-प्रिय समाज का सपना देखना जारी रखा | ये महिलायें सिर्फ अपने हितों के लिए ही नहीं लड़ी, वरन उन्होंने अपनी लड़ाई को समाज के बृहत्तर हितों के लिए भी प्रयुक्त किया | नशा-विरोधी आंदोलन, राज्य की दमनकारी नीतियों के विरोध में किया जाने वाला आन्दोलन, दहेज़ विरोधी आन्दोलन, पर्यावरण को बचाने के लिए आन्दोलन, सती प्रथा और बाल विवाह के लिए किया जाने वाला आन्दोलन और सबसे बढ़कर साम्प्रदायिकता के विरोध में चलाये गए आन्दोलन इस बात की गवाही देते हैं |

                   प्रसिद्ध लेखिका सिमोन द बोउवार की उक्ति आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जिसमें वे कहती हैं कि “ स्त्री पैदा नहीं होती, वरन बनाई जाती है |” मतलब यह समाज है, जो स्त्री को दूसरे-तीसरे दर्जे का नागरिक बनाता है | वह जन्म से इस दूसरी-तीसरी नागरिकता को लेकर पैदा नहीं होती है | मसलन आज की तारीख में समाज को नियंत्रित करने वाली शक्तियां स्त्री के साथ कैसा व्यवहार कर रहीं हैं ? क्या वे स्त्री हितों की वास्तव में बात कर रही हैं या कि उनकी रक्षा कर रही हैं ? आज जब क़ानून उन्हें बराबरी का दर्जा दे रहा है, तो ये शक्तियां उस स्त्री को सिर्फ एक देह के रूप में दिखाने का कुत्सित प्रयास क्यों कर रही हैं ? उस एक अलग तरह के छलावे में बाँधने का प्रयास, जिसमें वह अपनी वास्तविक आजादी की तलाश को भूल जाए | मीडिया हो या फिर राजनीति, संस्कृति हो या फिर समाज, बाजार की शक्तियां आज की नारी को किन अर्थों में मुक्त करती हैं ? क्या गोरे रंग के हो जाने से किसी स्त्री को स्वतंत्रता हासिल हो जाती हैं ? या कि उसका नाक-नक्श तीखा हो जाए, तो उससे उसके बंधन कट जाते हैं ? बाजार की शक्तियां यह क्यों नहीं समझ पातीं कि प्रत्येक स्त्री के भीतर भी एक दिमाग होता है,जो उतना ही विवेकशील और चेतनासंपन्न होता है, जितना कि किसी पुरुष का ? यदि किसी पुरुष से यह सवाल नहीं पूछा जाता कि वह गोरा है या कि सांवला, वह लंबा है या कि नाटा, तो यह सवाल किसी स्त्री के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों कर दिया जाता है ? उसे घूमा फिराकर अपनी देह को सजाने-संवारने की तरफ ही क्यों धकेल दिया जाता है ? निश्चित तौर पर बाजार की यह कोशिश सम्पूर्ण महिला आन्दोलन को भटकाने के लिए है | सच तो यह है कि स्त्री की देह उसकी अपनी है, और उस पर उसी का हक़ भी होना चाहिए | उसने एक लम्बी लड़ाई के बाद अपने इस अधिकार को समाज से हासिल किया है, और इसे किसी भी कीमत पर बाजार के हाथों उसे नहीं गवाना चाहिए |

                    महिला आन्दोलन के सामने आज भी कई वास्तविक चुनौतियाँ मुंह बाए खड़ी हैं, जिनसे उसे टकराना चाहिए | रोटी, जमीन और अमन का नारा 1917 की रुसी क्रान्ति के समय भी महिला आन्दोलन का नारा था, और आज भी वह किसी न किसी रूप में विद्यमान है | भूमि, संपत्ति और आजीविका के मामलों में गैर-बराबरी और बेदखली उसके उत्पीड़न का प्रमुख कारण है | हिंसा से मुक्त समाज की कामना भी महिला आन्दोलन की सबसे बड़ी जरुरत है | क्योंकि यह सर्वविदित तथ्य है कि समाज में घटित होने वाली हर तरह की हिंसा की सबसे आसान और बड़ी शिकार महिलायें ही होती हैं | वह चाहें राज्य की हिंसा हो, या फिर अराजक समूहों की | मणिपुर, कश्मीर, खैरलांजी, बस्तर, लालगढ़ या फिर दिल्ली की घटनाएं हमारे सामने उदाहरण के रूप में मौजूद हैं | वह आदिवासी सोनी सोरी के साथ भी घटित हो सकती है, और उच्च वर्गीय रुचिका गिरहोत्रा के साथ भी | महिला आन्दोलन को आज भी अपनी उचित राजनितिक भागीदारी का इंतजार है | संसद के गलियारों में उनके उम्मीदों की आत्माएं भटक रही हैं | और फिर जहाँ क़ानून बना भी है, वहां भी नरेगा जैसे कार्यक्रमों में 33 प्रतिशत के आरक्षण का अधिकार कागजों से जमीन पर नहीं उतर पाया है | भारतीय समाज में महिलाओं के प्रति पाए जाने वाले पूर्वाग्रह की सबसे स्पष्ट झलक हमें लिंगानुपात के आंकड़ों से मिल सकती है | और महिला आन्दोलन को किस दिशा में आगे बढ़ने की जरुरत है, इसका एक रोड-मैप भी | 

                    क्लारा जेटकिन, एलेक्सांद्रा क्लन्ताय और बहुत से देशो की उन महिला नेत्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को संघर्ष दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी, क्योंकि उनका मानना था कि महिलाओं को उत्पीडन से मुक्ति उसी दुनिया में मिल सकती है, जिसमें मनुष्य द्वारा मनुष्य का उत्पीड़न भी नहीं होता हो | महिला मुक्ति और सशक्तीकरण का संघर्ष और समाजवाद-कम्युनिजम का संघर्ष एक साथ ही चल सकता है, जिसमें महिलायें अगली कतार में शामिल रहेंगी | महिला आन्दोलन के हमारे अभी तक के अनुभव अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के प्रणेताओं के इसी विश्वास की पुष्टि करते हैं | आइये ...... हम इस दिन को उत्पीडन और गैर-बराबरी से मुक्त दुनिया को संभव करने के प्रयास के रूप में मनाएं | 


प्रस्तुतकर्ता .......
रामजी तिवारी
बलिया , उ.प्र.
मो.न. 09450546312