मध्य
प्रदेश के मुरैना जिला में 10 जनवरी
1985 को जन्में अशोक बाबू माहौर का इधर रचनाकर्म
लगातार जारी है। अब तक इनकी रचनाएं रचनाकार, स्वर्गविभा, हिन्दीकुंज, अनहद कृति आदि में प्रकाशित हो चुकी हैं।
ई.पत्रिका अनहद कृति की तरफ से विशेष मान्यता सम्मान 2014.2015 से अलंकृति ।
ई.पत्रिका अनहद कृति की तरफ से विशेष मान्यता सम्मान 2014.2015 से अलंकृति ।
आई सुनहरी सुबह
सुनहरी
सुबह
आई
लेकर खुशियाँ
झूम
उठी पुरवाई
मस्तमौला
डालियाँ
पेड़ों
की,
खेल
उठी आँगन में
बिटिया
नन्हीं प्यारी
मुस्काती
लताएँ
लहराकर
मगन
चढ़
जाती
पाती
मंजिल
उधर
ख़ामोशी साधे
तितली
रंगीली
आज
वह भी
फुदकती
इधर उधर
फूलों
पर
गुमराह
सी खोई खोई ।
संपर्क-
ग्राम-कदमन का पुरा
तहसील-अम्बाह,जिला-मुरैना
(मध्य प्रदेश) 476111
मो-09584414669
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें