जन्म - 25 दिसम्बर 1980, फरीदपुर, हुसेनगंज, फतेहपुर (उ0प्र0) |
शिक्षा - एम0ए0(हिन्दी), बी0एड0। पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
परिचय - लेखन और आजीविका की शुरुआत पत्रकारिता से। तीन-चार वर्षों तक पत्रकारिता करने तथा लगभग इतने ही वर्षों तक इधर-उधर ‘भटकने’ के पश्चात सम्प्रति अध्यापन|
प्रकाशन- कवितायें, कहानियां एवं लघुकथायें विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं ब्लॉगों में प्रकाशित।
1-आग, पानी और प्यास
जब लगती है उन्हें प्यास
वे लिखते हैं
खुरदुरे कागज के चिकने चेहरे पर
कुछ बूंद पानी
और धधकने लगती है आग !
इसी आग की आंच से
बुझा लेते हैं वे
अपनी हर तरह की प्यास!
आग और पानी को
कागज में बांधकर
जेब में रखना
सीखे कोई उनसे !
2-वे ही आएं मेरे पास
जिन्हें चाहिए
मीठे चुम्बन
मांसल देह के आलिंगन
तीखें और तेज परफ्यूम
मादक दृश्य
पाॅप संगीत....
वे न आएं मेरे पास ।
जिन्हें देखना हो संघर्ष
सुनना हो श्रमजीवी गीत
चखना हो स्वाद पसीने का
माटी की गंध सूंघनी हो
महसूसना हो दर्द
फटी बिवाइयों के
वे ही आएं मेरे पास ।
संपर्क-
उत्तरी शकुननगर,
सिविल लाइन्स ,फतेहपुर,उ0प्र0
मो0 & 9336453835
bZesy&premnandan@yahoo.in
सधी हुई कविताएं...
जवाब देंहटाएं