शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014

हरीश चन्द्र पाण्डे की कविताएं-



    

                             हरीश चन्द्र पाण्डे


         लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। और यह ब्लाग अपना तीसरा वर्ष पूरा करते हुए आज तीन अंकों में अपनी पोस्ट अर्थात 100वीं पोस्ट के साथ शतक लगा रहा है धीरे ही सही पहाड़ी पगडंडियों की तरह आगे बढ़ते हुए पुरवाई की इस पोस्ट में अपने सबसे प्रिय कवि हरीश चन्द्र पाण्डे की कविताओं को प्रकाशित करते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा है।

                                                        सम्पादक-पुरवाई
                                                   टिहरी गढ़वाल,   उत्तराखण्ड

हरीश चन्द्र पाण्डे की कविताएं-


1-उत्खनन

केवल सभ्यताएँ नहीं मिलतीं
उत्खनन में सभ्यताओं के कटे हाथ भी मिलते हैं

आप इतिहास में दर्ज एक कलात्मक मूठ को ढूँढऩे निकलते हैं
उसकी जगह क़लम किया हुआ सिर मिलता है

चाहे से, चाहा गया अधिक मिलता है कभी-कभी

यह बिल्कुल सम्भव है कि कभी
गाँधी को अपने तरीके से खोजने निकले लोगों के हाथ
चश्मे के एक जोड़े के पहले
कटी छातियों के जोड़ियों से मिलें

शायद ही कोई बता पाए
ये इधर से उधर भागतीं स्त्रियों के हैं
या उधर से इधर भागतीं

और शायद ही मिले चीख़ पुकारों का कोई संग्रहालय

मिलेगा तो कोई यह कहते हुए मिलेगा पीछे मुड़ते हुए
कि बर्बरों को फाँसी पर लटका दिया गया है
और वह भी इस वज़न से कहेगा
जैसे -- मंशाओं को फाँसी पर लटका दिया गया है

उत्खनन में मंशाओं की बड़ी भूमिका होती है



2-सहेलियाँ

आज बेटी सुबह से ही व्यस्त है
सहेलियाँ घर पर आएँगी
 खाना होगा
 गपशप होगी ख़ूब

चीज़ें तरतीब पा रही हैं
ओने-कोने साफ़ हो रहे हैं
ख़ुद की भी सँवार हो रही है
पिता तक पहुँचती आवाज़ में माँ से कह रही है
-- यही पहनकर जाना बाहर

नोयडा से रुचि आई है
बंगलुरु से आयशा
विश्वविद्यालय के कल्पना चावला हॉस्टल से आएगी तरु
सरोजनी से दिव्या

शिल्पी बीमार है, वह छटपटाएगी बिस्तर पर
... ग्यारह बजे जाना था उन्हें
बारह बज गए हैं
बेटी टहल रही है मोबाइल पर कान लगाए

वे शायद रही हैं
मोड़ की उस ओर जहाँ आँखें नहीं पहुँच रहीं
आवाज़ों का एक बवण्डर रहा है

हाँ, वे गई हैं
कॉल बैल दबाने से पूरा नहीं पड़ रहा उनका
गेट का दरवाज़ा पीट रही हैं थप-थप-थप्प
जैसे यह बहरों का मुहल्ला है

अधैर्य का एक पुलिन्दा मेरे गेट पर खड़ा है

वे गेट के भीतर क्या गई हैं
कहीं एक बाँध टूट गया है जैसे
कहीं आवाजों के विषम शिखरों का एक ऑर्केस्ट्रा बज रहा है

कहीं चिपको नेत्रियों द्वारा एक घना जंगल बचाया जा रहा है कटने से

वे अब कमरे के भीतर गई हैं
धम्म-धम्म-धम्म सोफ़ों पर ऐसे गिर रही हैं
जैसे पहाड़ खोद कर आई हैं

थोड़ा ठण्डा-वण्डा
थोड़ा चाय-बिस्कुट
थोड़े गिले - शिकवे...

और अब सबकी सब अतीत में चली गई हैं
एक ग्रुप फोटो के साथ...
वे कॉलेज के अन्तिम वर्ष के विदाई समारोह में खड़ी हैं अभी
पहली-पहल बार साड़ी पहने हुए
सब एक बार फिर लजाती निकल रही हैं अपने-अपने घरों से
साड़ी कुछ माँ ठीक कर रही है, कुछ बहन, कुछ भाभी
ऊपर कन्धे पर ठीक हो रही है, कुछ पैरों के पास झटक-झटक कर

एक स्कूटर पर पीछे बैठी असहज-असहज है
दूसरी स्कूल वैन में बैठने के पहले
कई बार गिरते-गिरते बची है
तीसरी ख़ुद को कम
देखने वालों को अधिक देख रही है
मरी-मरी जा रही है
भरी-भरी जा रही है

कॉलेज के प्रवेश द्वार पर असहजता का एक कुम्भ लगा है
वे अपने ही भीतर डुबकी लगा रही हैं
उनके भीतर ही भँवर हैं भीतर ही चप्पू
भीतर ही मँझधार हैं भीतर ही किनारा

वे उचक-उचक कर चहक रही हैं
चहक-चहक कर मन्द्र हो रही हैं

...अब उनकी बातों की ज़द में सहपाठिनें हैं
ये चौथे लाइन में तीसरे नम्बर पर खड़ी बड़ी चुड़ैल थी जी
और ये दूसरे लाइन वाली कितने बहाने बनाती थी क्लास में
भई मिस नागर का तो कोई जवाब नहीं

अभी यह कमरा कमरा नहीं
एक ही पेड़ पर कुहुक रही कोकिलाओं का जंगल पल है

...धीरे-धीरे कमरे का सामुदायिक राग कम हो रहा है
अब एक बार में एक स्वर मुखर है
अपने-अपने अनुभव हैं अपनी-अपनी बातें
फिर जैसे अचानक एक रेलगाड़ी लम्बी सुरंग में प्रवेश कर गई है
...चुप्प...
और फिर जैसे अचानक सभी दिशाओं में सूर्य उग आए हैं
पखेरू चहकने लगे हैं
किसी ने मोती की लडिय़ाँ तोड़कर बिखेर दी हैं
खिल-खिल का ऐसा ज्वार कि जैसे
संसार के सारे कलुष धुल गए हों

भीतर हम भी देश-काल से परे हो गए हैं
ये सब सजो लेंगी इन पलों को
हम समो लेंगे

...समय बीत गया है पर इनकी बातें नहीं

अब ये सब टा-टा, बाई-बाई कर रही हैं
इस छोर पर एक माँ कई बेटियों को विदा कर रही है
उस छोर पर कई माँएँ आँखें बिछाए खड़ी हैं

यहीं कहीं एक लड़का कैमिस्ट की दुकान पर खड़ा
एसिड की बोतल खरीद रहा है...


3- कछार-कथा

कछारों ने कहा
हमें भी बस्तियाँ बना लो
- जैसे खेतों को बनाया, जैसे जंगलों को बनाया

लोग थे
जो कब से आँखों में दो-एक कमरे लिए घूम रहे थे
कितने-कितने घर बदल चुके थे फ़ौरी नोटिसों पर
कितनी-कितनी बार लौट आए थे ज़मीनों के टुकड़े देख-देख कर

पर ये दलाल ही थे जिन्होंने सबसे पहले कछारों की आवाज़ सुनी
और लोगों के हसरतों की भी थाह ली, उनकी आँखों में डूबकर

उन्होंने कछारों से कहा ये लो आदमी
और आदमियों से कहा ये लो ज़मीन

डरे थे लोग पहले-पहल
पर उन्हें निर्भय करने कई लोग आगे गए
बिजली वालों ने एकान्त में ले जाकर कहा, यह लो बिजली का कनैक्शन
जल-कल ने पानी की लाइनें दौड़ा दीं
नगरपालिका ने मकान नम्बर देते हुए पहले ही कह दिया था
- जाओ मौज़ करो

कछार एक बस्ती है अब

ढेर सारे घर बने कछार में
तो सिविल लाइन्स में भी कुछ घर बन गए
लम्बे-चौड़े-भव्य


यह कछार बस्ती अब गुलो-गुलज़ार है

बच्चे गलियों में खेल रहे हैं
दूकानदारों ने दुकानें खोल ली हैं
डाक-विभाग डाक बांट रहा है
राशन-कार्डों पर राशन मिल रहा है
मतदाता-सूचियों में नाम बढ़ रहे हैं

कछार एक सर्वमान्य बस्ती है अब

पर सावन-भादों के पानी ने यह सब नहीं माना
उसने बिजली वालों से पूछा जल-कल से नगरपालिका से दलालों से

-- हरहराकर चला आया घरों के भीतर


यह भी पूछा लोगों से
तुमने तिनके-तिनके जोड़ा था
या मिल गया था कहीं एक साथ पड़ा हुआ
तुम सपने दिन में देखा करते थे या रात में
लोगों ने चीख़-चीख़ कर कहा, बार-बार कहा
बाढ़ का पानी हमारे घरों में घुस गया है
पानी ने कहा मैं अपनी जगह में घुस रहा हूँ
अख़बारों ने कहा
जल ने हथिया लिया है थल
अनींद ने नींद हथिया ली है
लोग टीलों की ओर भाग रहे हैं

अब टीलों पर बैठे लोग देख रहे हैं जल-प्रलय

औरतें जिन खिड़कियों को अवांछित नज़रों से बचाने
फटाक् से बन्द कर देती थीं
लोफ़र पानी उन्हें धक्का देकर भीतर घुस गया है
उनके एकान्त में भरपूर खुलते शावरों के भी ऊपर चला गया है
जाने उन बिन्दियों का क्या होगा
जो दरवाज़ों दीवारों शीशों पर चिपकी हुई थीं जहाँ-तहाँ

पानी छत की ओर सीढिय़ों से नहीं बढ़ा बच्चों की तरह फलाँगते
ही उनकी उछलती गेंदों की तरह टप्पा खाकर
-- अजगर की तरह बढ़ा
रेंगते-रेंगते, मकान को चारों ओर से बाहुपाश में कसते
उसकी रीढ़ चरमराते

वह नाक, कान, मुँह, रन्ध्र-रन्ध्र से घुसा
इड़ा-पिंगला-सुष्मन्ना को सुन्न करते

फ़िलहाल तो यह टीला ही एक बस्ती है
यह चिन्ताओं का टीला है एक
खाली हो चुकी पासबुकों का विशाल जमावड़ा है
उऋणता के लिए छटपटाती आत्माओं का जमघट है

यहाँ से लोग घटते जलस्तर की कामना लिए
बढ़ता हुआ जलस्तर देख रहे हैं

वे बार-बार अपनी ज़मीन के एग्रीमेण्ट पेपर टटोल रहे हैं
जिन्हें भागते-भागते अपने प्राणों के साथ बचाकर ले आए थे...

संक्षिप्त परिचय-

उत्तराखण्ड के सुरम्य अल्मोड़ा घाटी में (सदी गांव द्वारा हाट)28.12.1952 को जन्मे हरीश चन्द्र पाण्डे जी की स्कूली शिक्षा अल्मोड़ा और पिथौरागढ में हुई और कामर्स में स्नातकोत्तर की शिक्षा कानपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से पूर्ण हुई। हरीश चन्द्र पाण्डे की कविताएं देश की खयातिलब्ध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।

काव्य कृतियां

पाण्डे जी की महत्वपूर्ण काव्य कृतियां हैं - कुछ भी मिथ्या नहीं है, एक बुरुंश कहीं खिलता है, भूमिकाएं खत्म नहीं होतीं ',असहमति , कलेण्डर पर औरत तथा अन्य प्रतिनिधि कविताएं ,संकट का साथी और दस चक्र राजा।

अनुवाद

पाण्डे जी की कविताओं में कन्टेन्ट की ताजगी और कहन की शैली दोनों स्तरीय होते हैं। हरीश चन्द्र पाण्डे की कविताओं का कई भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है यथा- अंग्रेजी, बांग्ला, उड़िया, पंजाबी तथा उर्दू।

पुरस्कार / सम्मान

अब तक हरीश चन्द्र पाण्डे को सोमदत्त पुरस्कार (1999), केदार सम्मान (2001), ऋतुराज सम्मान (2004), हरिनारायण व्यास सम्मान (2004) आदि कई महत्वपूर्ण सम्मानों / पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।



आवास- -114, गोविन्दपुर कालोनी, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश,
      मोबाइल- 09455623176

शनिवार, 25 अक्टूबर 2014

स्वर्णलता ठन्ना की कविताएं-





                              स्वर्णलता ठन्ना
       रतलाम म0प्र0 में जन्मीं स्वर्णलता ठन्ना ने परास्नातक की शिक्षा हिन्दी एवं संस्कृत में  प्राप्त की है एवं  हिन्दी से यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है। साथ ही  सितार वादन , मध्यमा : इंदिरा संगीत वि0 वि0 खैरागढ़ , छ 0 ग 0 से एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन - माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता वि0 वि0 भोपाल से प्राप्त की है ।
पुरस्कार - आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह द्वारा "  युवा प्रतिभा सम्मान 2014 " से सम्मानित 
संप्रति- ‘ समकालीन प्रवासी साहित्य और स्नेह ठाकुर ’  विषय पर शोध अध्येता,
हिंदी अध्ययनशाला , विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन।
प्रकाशन - प्रथम काव्य संकलन - स्वर्ण-सीपियाँ  प्रकाशित , वेब पत्रिका -अनुभूति , स्वर्गविभा, साहित्य कुंज ,साहित्य रागिनी , अपनी माटी, अक्षरवार्ता  सहित अनेक पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ  एवं लेख प्रकाशित।

       स्वर्णलता ठन्ना की कविताओं से गुजरते हुए यथार्थ की कठोर धरातल से गुजरने जैसा  है। एक कवि मित्र ने ठीक ही लिखा है कि जहां किसी टहनी में गांठें व खुरदरापन होता है वहीं से नये कल्ले निकलते हैं।और जीवन की वास्तविकता भी तो यही है कि बहुत संघर्षों के बाद ही नयी राह निकलती है।कवयित्री का भविष्य के सपने देखना भी कम आश्चर्यचकित नहीं करता जब अकेलेपन में भी खुशी के दो-चार क्षण ढ़ूंढ़ निकाल ही लेती हैं। जीवन की कड़वी सच्चाई से रूबरू कराती ‘ सुरमई लम्हा ’ कविता देखने में सीधी- सरल जरूर है लेकिन जब जीवन की कठोर परतों को तोड़ती है तो यथार्थ के धरातल पर खुशबू की भीनी-भीनी महक तैर आती है।
        ‘ अर्धत्व  ’  कविता भी बिम्बों के बारीक रेशों से बुनी हुई है जिसपर गोटे टांगने का काम बहुत खूबसुरती से किया गया है। इनकी कविताओं में जहां भाषा एवं शिल्प का टटकापन है वहीं नये बिंबों की गझिनता भी है को नया आयाम देती है।आने वाले दिनों में इन कविताओं की धमक बहुत दूर तक और देर तक सुनी जाएगी । ऐसा मुझे विश्वास है।आपकी बेबाक राय की प्रतीक्षा में प्रस्तुत है युवा कवयित्री स्वर्णलता ठन्ना की कविताएं-


1. जिंदगी की कला
 
कला की कूंची
जिंदगी की
कड़वी सच्चाइयों से पगी
रचती है हर समय
कोरे कागज पर
कुछ रंगीन रेखाएँ
भरा होता है
उसका कैनवास खचाखच
जिसमें होते है कुछ
सूखे ठूँठ बन चुके पेड़,
नन्हें मुरझाए फूल,
लालटेन के उजाले में
टिमटिमाती एक जोड़ी
नीली आँखें
धूप का पीलापन
और कोयले की
खदान से निकले
काले रंग से सने
कृशकाय कुछ मजदूर
तपती दुपहरी में
उदास गलियाँ
लू के थपेड़ों से
जूझते अकेले खड़े वृक्ष
और सूरज की ओर
सिर उठाए ताकते
तपते सूरजमुखी
कितना सच होता है उनमें
होते हैं वे
सच्चाई से लबरेज
क्योंकि उकेरते है वे
जिंदगी की वास्तविकता को
दुख, तकलीफ, अवसाद को
लेकिन फिर भी
उन्हें कहा जाता है
खूबसूरत हमेशा ही
कला का अद्वितीय नमूना
प्रशंसा के कसीदे
गढ़े जाते हैं उनके लिए
और भयावहता को
खूबसूरती कहने वाले
कला सर्जक
देते है उसे
जीवन से भरा शीर्षक
शायद
इसी को कहते हैं
जिंदगी की कला...।

2. सुरमई लम्हा

जाने कितने बरसों से
बसे हुए है
गीतों के बोल
मेरी जुँबा पर
जब कभी
होती हूँ तन्हा
उतर आते हैं
ये शब्द
मेरे अधरों पर
रचने कोई रागिनी
तब
बज उठते हैं
दिगंत के मृदंग
वेणु की मधुर गूंज
और
सितार के सप्तक की
झंकार
जिसे सुनकर
लहरा आता है
कोई राग
अपने झीने
पंखों के साथ
और तब
सुरमई हो उठता है
हर लम्हा...।


 3. अर्धत्व
 
अधूरेपन में छिपी है
एक चाह,
एक ललक
अपूर्णता की गहनता में
समाई है एक आशा
कुछ प्राप्त करने की
क्योंकि
अर्धत्व में छिपा है
सौंदर्य
तभी तो
अर्धचन्द्र पर लिखी जाती है
कविताएं
अधूरे प्रेम की कहानियाँ
होती है
जग में मशहूर
अर्धसत्य के
खोजे जाते हैं साक्ष्य
और
अर्धतत्व की पूर्णता
पूजित होती है
नारी-नटेश्वर में ।


संपर्क - 

84, गुलमोहर कालोनी, गीता मंदिर के पीछे, रतलाम . प्र. 457001
मो. - 09039476881
-मेल - swrnlata@yahoo.in

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014

आओ एक दीप जलायें : उमेश चन्द्र पंत



     


                          
                            उमेश चन्द्र पंत


      दोस्तो दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आज प्रस्तुत है युवा कवि उमेश चन्द्र पंत की दो कविताएं

एक दीप जलायें

आओ एक दीप  जलायें
नयी आशा का
एक दीप जलायें
जिसकी किरण
भेदभाव का दाग मिटाए 
आओ हम एक दीप जलायें
जिसकी ज्योत
प्रकाश फैलाये 
ज्ञान का 
सत्य का
उम्मीद का
प्रेम का
आओ हम एक दीप जलायें

देश पुकारता है
उठ जागो , के अब देश पुकारता है
दिशाएं ये गीत गाती तो हैं 
उठ तेरे लहू की है अब जरुरत
अंतर्मन से ये आवाज आती तो है

लाऊँगी मैं , सुख का सवेरा
सांझ ये गीत गुगुनाती तो है
तमाम अंधेरों के बीच , उम्मीद की एक किरण 
और कुछ सही , शाबाशी पाती तो है

संपर्क-
ग्राम- चोढीयार
पोस्ट-गंगोलीहाट
जिला-पिथौरागढ़ ;उत्तराखंड
वार्ता सूत्र-09897931538
ईमेल-umeshpant.c@gmail.com,UmeshC.pant@yahoo.co.in

रविवार, 19 अक्टूबर 2014

तुम्हारे पक्ष में-नित्यानंद गायेन



                                                     नित्यानंद गायेन 

         पश्चिम बंगाल के भ्रमण के पश्चात 20-25 दिनों तक नेेेेट से लगभग दूर ही रहा। परन्तु घूमने का आनंद ही कुछ और था। और एक बंगाली कवि मित्र मेरी यादों में बार-बार घूम रहे थे जिनकी कविताएं पोस्ट करते हुए हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है।
तो प्रस्तुत है नित्यानंद गायेन की दो कविताएं-

जल आन्दोलन
जल आन्दोलन में
वे सबसे आगे रहे
पानी पर लिखी उन्होंने ढेरों कविताएँ
किसान की कथा लिखी कागजों पर
कुछ ने उन्हें जनकवि कह दिया
अपनी विचारधारा के पक्ष में
उन्होंने भी की लंबी - लंबी बातें
आजकल उनकी सभाओं में
बड़ी कम्पनी का बोतलबंद पानी आता है

तुम्हारे पक्ष में


हाँ यही गुनाह है
कि मैं खड़ा हूँ तुम्हारे पक्ष में
यह गुनाह राजद्रोह से कम तो नही
यह उचित नही
कि कोई खड़ा हो
उन हाथों के साथ जिनकी पकड़ में
कुदाल, संभल,हथौड़ी , छेनी हो
खुली आँखों से गिन सकते जिनकी हड्डियां हम
जो तर है पसीने से
पर नही तैयार झुकने को
वे जो करते हैं
क्रांति और विद्रोह की बात
उनके पक्ष में खड़ा होना
सबसे बड़ा जुर्म है

और मैंने पूरी चेतना में
किया है यह जुर्म बार-बार

संपर्क-1093,टाइप-दो,आरके पुरम,सेक्
र-5
नई दिल्ली-110022
मोबा0-09642249030

रविवार, 28 सितंबर 2014

प्रभात की आयी है बहार : डॉ.सुनील जाधव



                                                                                 डॉ.सुनील जाधव
1.प्रात: बेला...

एक साथ उड़ते एक साथ मुड़ते
पुन: एक साथ वृक्ष पर बिराजते
बगुलों की पंक्ति नभ तीर चलाते
कबूतर गुटर गूं का राग अलापते

पीपल के पत्ते यों तालियाँ बजाते
अशोक-निम-निलगिरी उल्हासते
श्वेत-लाल-पीले पुष्प मगन डोलते
प्रात: की बेला मधुरगीत गुनगुनाते

घास के शीश पर ओस बूंद हँसते
पंच्छी जोड़ियों में खेल नया खेलते
ओसमोती आपस में शरारतें करते
सिद्धी हेतु निकले पक्षी दाने चुगते

बबूल के फूल कैसे आकर्षित करते
कतार बद्ध तरु एक ताल में नाचते
सुरभी को फैलाकर शुद्धता को लाते
प्रभा मंदिर  यों कौन घंटियाँ बजाते ?



2.प्रभात की आयी है बहार


प्रभा के पंख पर पवन सवार
शीतल उत्साह का कर संचार
नई उमंग नई तरंग की बौछार
प्रात:पुष्प की हैं महक अपार

यह उत्सव कौनसा बार-बार ?
वृक्ष मुस्कुरा रहे जिस प्रकार
पक्षियों का मधुर गान साकार
जागो प्रकृति कर रही सत्कार

बटोर लो खुशियों का उपहार
आँखे खोलो देखो निज द्वार
नींद पर करो पुन: - पुन: प्रहार
निकल पड़ो हर्ष खड़ा बाहर

हाथों में लिए रथ कुसुम हार
पहन सका वही व्यक्ति स्वीकार
विजय होगी प्रति पल साभार
देखों प्रभात की आयी है बहार।


डॉ.सुनील जाधव, नांदेड
09405384672