रविवार, 29 अक्टूबर 2017

सतीश कुमार सिंह की कविताएं


  

                           05 जून सन 1971

    इनकी कविताओं का प्रकाशन वागर्थ, अतएव , अक्षरा , अक्षर पर्व , समकालीन सूत्र , साम्य , शब्द कारखाना , आजकल , वर्तमान साहित्य सहित प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में ।
आकाशवाणी भोपाल , बालाघाटरायपुर , बिलासपुर केंद्रों से रचनाओं का प्रसारण ।
संप्रति - शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर क्रमांक -2 में अध्यापन

1-रामनमिहा


 
माघी पूर्णिमा के
 
शिवरीनायण मेले में
 
आते थे वे सजे धजे ।

 
सिर पर गोल मोरपंख साजे
 
गले में कंठी डाले
 
सर से पाँव तक राम नाम गुदाए
 
मस्त होकर नाचते रामनमिहा
 "
ओ दे राम राम भजन पिय लागे "
 
बोल पर थिरकते ।

 
तन मन में राम नाम बसाए
 
ये संस्कृति संवाहक समूह
 
विलुप्ति के कगार पर है
 
भूख और गरीबी ने
 
तोड़ डाला इन्हें ।

 
लोगों की अजीब निगाहों का सामना करते ये भक्त
 
रामभरोसे करते आज भी भजन ।

 
कभी तो सुध लेंगे राम
 
आऐंगे फिर शबरी के धाम ।

 ( *
रामनमिहा - एक संप्रदाय जो सर से पांव तक रामनाम गुदाए होते हैं और छत्तीसगढ़ के जांजगीर जनपद के शिवरीनारायण तीर्थस्थान के आसपास निवासरत हैं । )



  2-
स्पष्ट करो •••

 
स्पष्ट करो खुद को
 
न देना पड़े कोई
 
स्पष्टीकरण यहाँ तक
 
स्पष्ट करो ।

 
ये जो खेतों की क्यारियों के
 
पानी से बचने के लिए
 
पैंट को ऊपर चढ़ाकर
 
तुम्हारी यहाँ से वहाँ
 
कूदने की अदा है
 
धरती को पसंद नहीं
 
मिट्टी के लाल
 
सारी गड़बड़ी बस यहीं है ।

 
एक विचार से दूसरे विचार तक
 
कूदते - फांदते
 
तुमने अपनी क्या हालत बना ली
 
कि ठीक ठीक सूरज के सामने
 
खड़े होने के बावजूद
 
तुम्हारी छवि
 
धुंधली नजर आती है
 
झरने का ताजा पानी पीने
 
और उससे मुँह धोने पर भी
 
न ताजगी महसूस करते हो
 
न साफ होता है तुम्हारा चेहरा ।

 
बिना खुद को स्पष्ट किए
 
भीतर के सूरज की अरूणाई
 
पके हुए दूध की बालाई
 
कहाँ झलकेगी मुखाकृति पर ।

 
विचार हो या भावना
 
घृणा हो या प्रेम
 
बिना इसे स्पष्ट किए
 
कोई कहीं नहीं पहुंचता ।

 
ठीक ठीक जगह
 
पहुँचने के लिए जरूरी है
 
पारदर्शी और स्पष्ट होना
 
हांलाकि इसके खतरे बहुत हैं
 
लेकिन जीवन को पाने का
 
सूत्र भी एकमात्र यही है
 
इसलिए आज ही यह निश्चय करो
 
स्वयं को स्पष्ट किए बिना
 
न जियो न मरो ।


संपर्क-

सतीश कुमार सिंह
पुराना कालेज के पीछे  ( बाजारपारा ) जांजगीर 
जिला - जांजगीर -चांपा ( छत्तीसगढ़ ) 495668 मोबाइल नं . 094252 31110

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें