मुहब्बत से सदा खाली
रहेगा
हमारा दिल सवाली ही
रहेगा
चला भी आ नही नाराज़
होना
यहाँ तो जिक्र तेरा भी
रहेगा
भुला देगें तुझे इक
रोज़ आखिर
कहां तक दिल तेरा आदी
रहेगा
हमें मालूम है तेरी रजा
भी
अगर मर जाऊं तू राजी
रहेगा
सबक ऐसा सिखाएगें तुझे
हम
भुला देगें यही काफी
रहेगा
जरुरत ही नही है अब
किसी की
हमारा दर्द ही साथी
रहेगा ।
संपर्क-
Lucky nimesh
greater noida
gautam buddh nagar
Lucky nimesh
greater noida
gautam buddh nagar
nimeshlucky716@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें