रविवार, 14 मई 2017

कहानी : तोता का बर्थ डे - सैनी चौहान






       अपनी मां को सरप्राइज करने के लिए पांच वर्षीया सैनी चौहान ने यह कहानी लिखी है । यह कहानी स्कूल की पत्रिका भाविशा में छपने के लिए स्वीकृत भी हुई है। मातृ दिवस पर प्रस्तुत है यह छोटी सी कहानी तोता का बर्थडे


                                                 चित्र : कु0 दामिनी
      एक जंगल में बहुत सारे जानवर एवं पक्षी रहते थे। वे आपस में एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे । एक दिन एक  तोता ने अपने बर्थ डे में जंगल के बहुत सारे जानवरों एवं पक्षियों को बुलाया । उस दिन जंगल में चारो ओर खुशियां ही खुशियां  छायी थी। तोता ने पार्टी में अपने दोस्तों को लाल लाल मिर्ची खाने को दिया। कुछ दोस्त लाल पीले हो गये और कुछ तो वहां से जाने भी लगे । तभी तोता की मम्मी आई और सबसे मांफी मांगी । और वह उनके उनके पसंद का फल - फूल एवं कंद - मूल खिलाकर प्रसन्न किया। सभी खुशी - खुशी नाचने लगे । फिर क्या था हैप्पी बर्थ डे की आवाज से सारा जंगल गूंज उठा।

संपर्क - सैनी चौहान
कक्षा  - प्रथम
एस0 बी0 बी0 बी0 वी0 एस0 पब्लिक स्कूल , पौड़ीखाल
टिहरी गढ़वाल , उत्तराखण्ड 249121

3 टिप्‍पणियां: