विक्रम सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विक्रम सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 जनवरी 2016

कहानी - बद्दू : विक्रम सिंह



हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कहानीकार विक्रम सिंह की कई कहानियों को इस ब्लाग में पढ़ चुके हैं। इनकी चर्चित लम्बी कहानी बद्दू की आज  पांचवीं और आखिरी किस्त। यह कहानी मंतव्य में प्रकाशित हो चुकी है।






जिन्हें कब्र में चैन नहीं आया


    इस सच को जानने के बाद शायद यकीन ना हो। भले ही पूरी दुनिया गीता  ,कुरान और बाइबल पर हाथ रख सच कहने को कह रही हो पर जब कोई सच कह रहा हो तो उस पर कोई विश्वास ना करे फिर उस सच को झूठ समझ कर ही मान लेना सही होता है। भले ही दुनिया भर में अंधविश्वास ,आडम्बर ,स्वप्न जैसी बातों पर विश्वास ना करें। क्योंकि यह कभी किसी के लिये इतना लाभकारी भी होगा यह किसी ने भी स्वप्न में भी नहीं सोचा था। कोई अभी तक अंधविश्वास पर विश्वास करने वालो को ठोकर ही मिली है। उस दिन मुधिर आया था सबको उनके बकाया पैसे और पासपोर्ट देने की बात करने लगा। यह भी कहा कि आने वाले हर महीने तनख्वाह सही समय और पूरी मिला करेगी। जो अभी छुट्टी में जाना चाहता है वह जा सकता है। कुछ पल के लिए ऐसी बातें सुन सबको लगा आज मदारी का दिमाग सनक गया है। कहीं किसी बंदर ने जोर का चाटा तो नहीं जड़ दिया जिसे इसका दिमाग सनक गया है। मुधिर ने सबको ऑफिस आने को कहा। मगर ऐसा सुन सबको लगा कि यह कोई चाल तो नहीं , मुधिर की। मगर सच स्वप्न की तरह होना शुरू हो गया। सही में सबको बैरक में पैसे से भरा पैकट आ गये। बोनस में उसी शाम सबके बेरक में पासपोर्ट मिले थे। सबकी हालत उस भारतीय डायमेंड बिजनेसमैन के कर्मचारियो की तरह हो गई थी जिन्हें डायमेंड बिजनेसमैन ने एकाएक फ्लैट और गाड़ी देकर खुशी से पागल कर दिया था। अब कितने तो छुट्टी ले घर नहीं जाना चाहते थे। उन्हें लगा कि अब सब सही होगा। मगर धनंजय दोबारा कोई गलती नहीं करना चाहता था। वह वापस आने की तैयारी करने लगा। दरअसल हुआ यूँ कि कम्पनी के मालिक की मृत्यु हो गई थी। कुछ दिनों से मालिक के बेटे के स्वप्न में उनके पिता कब्र में दिखाई दे रहे थे। बेटे  को कह रहे थे कि कब्र में वह चैन से नहीं रह पा रहे हैं। इसकी वजह वह यह बता रहे थे कि कम्पनी में काफी लोगों की सैलरी बकाया है। सबकी आत्मा मुझे कोस रही है।  इस स्वप्न ने बेटे की भी नीद खराब कर रखी थी। सो बेटे ने सबका बकाया पैसा देने का फैसला कर लिया था। अब अगर आप सब इस सच को ना पचा पा रहे हो तो इस सच को झूठ किस्सा समझ कर ही मान लीजियेगा।
   
जिन्होंने अपने को कभी नहीं कोसा

  धनंजय के वापस आने पर पूरे गाँव के लड़के उसके साथ मक्खी की तरह उसके आस-पास मंडराने लगे थे। कुछ तो यह जानने के लिए उत्सुक थे कि कितने पैसे कमा कर लाया है। कुछ उसके साथ सऊदी अरब जाने के लिए उसकी चिरौरी कर रहे थे। पर धनंजय तो छुट्टी बिताने नहीं परमानेन्ट आया था। जब पिता को यह बात पता चली तो वह बेटे को यही कह समझा रहे थे , ‘गाँव में क्या करोगे कम से कम वहाँ नौकरी से पैसे तो मिल रहे हैं। उसने अपने पिता को बस इतना ही कहा था ,‘‘आप सच से दूर हैं सच क्या है आप को पता नहीं है।‘‘ उसके बावजूद भी गाँव के लड़के उसे इतना तक कह रहे थे ‘‘अगर तुम नहीं भी जाओगे। तो हम सब को तो वहाँ भेजवा दो। हम भी कुछ कमा ले। बेटे के वापस आने से माँ बहुत खुश थी। बेटे के दुबले और काले पड़ गये शरीर को देख दुखी हो रही थी। माँ एक नजर में ही समझ गई थी कि बेटा विदेश में कभी खुश नहीं रहा। उस दिन जब वह हल ले अपने खेतों को जा रहा था कुछ अरब देश से वापस आये मित्र उसे देख मुस्कुराये थे। उसने भी इस मुस्कुराहट में पूरा साथ दिया था। व्यंग और तानों की मुस्कान नहीं थी यह आजादी की मुस्कान थी विकास की मुस्कान थी। जो अब शायद उनसे कोई नहीं छीन पायेगा। धनंजय ने जल्द ही छोटा सा भैसों का तबेला खोल लिया था।
   वह इस बात को समझ गये थे कि देश का विकास किसानों से ही हो सकता है। दुनिया को जिन्दा रहने के लिये अन्न की जरूरत है।
  उस दिन जब पलटन और धनंजय अपने खेतों को जोत रहे थे। उसी दिन पास वाले जमीन की नपाई चल रही थी। यह जमीन किसी और की नहीं तारकेश्वर  की थी। बेटा कनाडा जा रहा था बीजा के लिये पंद्रह लाख रूपयों की जरूरत थी। तारकेश्वर  जो हमेशा जमीन को अचल सम्पत्ति कहते थे। आज वही कह रहे थे जमीन खेत अचल सम्पत्ति नहीं होती।

   आज फिर पलटन को ईश्वर का गणित समझ नहीं आ रहा था कि गलती उसके बेटे ने की है। जो तमाम तकलीफ झेलने के बाद वापस आ गया है। या फिर तारकेश्वर  कर रहा है जो जमीन बेच बेटे को इतने बड़े़ देश भेज रहा है।


सम्प्रति- मुंजाल शोवा लि.कम्पनी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत
सम्पर्क- बी ब्लाँक-11,टिहरी विस्थापित कालोनी,ज्वालापुर,
न्यू शिवालिकनगर,हरिव्दार,उत्तराखण्ड,249407
मोबा0- 9012275039 


 

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

कहानी - बद्दू : विक्रम सिंह





 हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कहानीकार विक्रम सिंह की कई कहानियों को इस ब्लाग में पढ़ चुके हैं। इनकी चर्चित लम्बी कहानी बद्दू की आज चौथी किस्त। यह कहानी मंतव्य में प्रकाशित हो चुकी है।

शहर से गाँव की तरफ पलायन करना

       एक बार फिर पलटन को भगवान का गणित नहीं समझ आया था। ठीक जब पलटन का बेटा विदेश की तरफ निकला था। उस के उपरान्त ही तारकेश्वर  के बेटे ने गाँव की जमीन में कदम रख दिया था। वह समझ नहीं पाया था कि इस बार गलती कौन कर रहा है। दरअसल खेत खरीदने के बाद तारकेश्वर  ने सोच लिया कि अब बहुत खेत लिखवा लिया हूँ। बेटे को गाँव में भेजने की योजना को पूरा करने में लग गये। सूट बूट में बाइक में घूमने वाला शहरी बेटा जब अपने मित्रो ;जिसमें से कुछ मित्र सरदार भी थे। दुखी हो गाँव जाने की बात बताता तो वह हंस पड़ते खास कर सरदार मित्र हंसते हुए कहते,’’उए कनाडा जा आस्ट्रेलिया जा, आ कि पेंड चल चलया।’’
’’अरे यार तुम लोग बुलाओगे तो चला आऊँगा।’’
’’अरे यार यह भी कोई बात हुई पला, तेरे ली कुछ करेंगे।’’

       यह वह सरदार मित्र थे जिनके मामा,चाचा कनाडा-इटली में कई सालों से रह रहे थे। कइयों को तो वहाँ की नागरिकता भी मिल गई थी।
सही मायने में मृत्युजय जब भी अपने मित्रो के साथ घूम फिर कर कई बार देर रात घर आता तारकेश्वर  गुस्से में कहते,’’उन सब के तो दादा परददा विदेश में कमा रहे हैं। यह सब भी वही चले जायेगे। तुम क्या करोगे। कुछ नहीं तो गाँव में खेती देख। आवारा घूमने से तो अच्छा है।’’

     मृत्युंजय भी अपने पिता की इस तरह की बात सुन सुन कर आजीज आ गया था। वह भी सोचता कम से कम गाँव जाने से इनसे तो पीछा छूटेगा।
मित्र गण उसे कहते,’’चल कोई नहीं गाँव ही चला जा वहाँ तुझे शहर की गोरी नहीं तो कम से कम गाँव की छोरी तो मिलेगी। उसी से मन बहला लेना।’’
बात भी वही हुई। गाँव में  मृत्युंजय और उसकी माँ ने रहना शुरू कर दिया।

     गाँव में  मृत्युंजय का बहुत मन लगा। खेतों में काम करती मजदूर लड़कियाँ उसे अच्छी लगीं। वह जब भी खेत में काम कर रही होती वह उनके दो गोलों के बीच के लकीर को देखता रहता। नजर इस तरह से अंदर तक गड़ा देता कि पूरे उभार का साइज पता चल जाये। यह सब देख वह मदहोश हो जाता।  वह मजदूर लड़कियों पर बेशर्मी से डोरे डालता रहता था। इस वजह से उसका खेत में खूब मन लगा रहता था। मगर माँ का एक पल भी मन नहीं लग रहा था। क्योंकि कई सवाल थे जिसका एक भी जबाब नहीं था। जो जबाब थे उसको कहना नहीं चाहती थी। आखिर क्या कहती बेटा को नौकरी नहीं मिली या फिर बेटा नालायक था। इधर माँ को लोगों के हर वाक्य के  भीतर जैसे छोटे-छोटे,कहे-अनकहे ताने छिपे लगते थे। सिर्फ गाँव तक सीमित ना रहीं बात अगर गाँव वालो को लगता कि यह शहर छोड़ गाँव खेती करने क्यों आ गया। वही बात शहर में भी होती थी। शहर में कुछ ना कर गाँव क्यों चला गया। उस वक्त तारकेश्वर को अपने गणित पर अफसोस होता था। वह बस इस ताक में रहते कि कही से भी कोई मंत्री संत्री का सोर्स मिल जाये तो पैसे देकर बेटे को नौकरी करवा दूंगा। माँ भी बेटे को कई बार टोकती बेटा काहे ना तू अपन सरदार दोस्त संग बात कर अमेरीका, कनाडा चल जात हवा।
’’माई जब वक्त आई तो हमउ चल जाइब।’’

मिल्क मैंन बनने की तैयारी
        जहाँ मृत्युजय के गाँव आते ही मजे लग गये थे। वही धनंजय की सऊदी अरब में पहुँचते ही मन उदास हो गया। वह रात के करीब 12 बजे एअरपोर्ट पहुंच गया था। उस वक्त उसे भूख लग रही थी। मगर अफसोस की उसके पास रियाल की जगह रूपया था जिसकी कोई वैल्यू नहीं थी। उसी वक्त एक मुस्लिम लड़का जो उसके साथ प्लेन में आया था। जो केरला से आया था। उसे बता दिया कि पैसे एक्चैंज करने के बाद ही चलंेगे। उसने उसे चाय और बिस्कुट खरीद कर दे दिया था। उसने उसे समझा दिया कि तुम फोन कर टेक्सी लेकर चले जाओ। मगर फोन करने पर यह बताया कि आप अभी ना आये हम सुबह में लेने आयेंगे। उस रात उसने वहीं काट ली।

          उस दिन जब वह अपने अड्डे पर पहुंचा तो उसे पूरी दुनिया बेरोजगार दिखी थी। उसे कई देश के लोग मिले थे। पाकिस्तान, यमन, बंगलादेश, श्रीलंका ,सिरिया, सुडान, नेपाल, फिलिपीन, इंडोनेशिया,सुमाली। उसे उस दिन यह बात समझ नहीं आई थी कि सभी देश एक दूसरे की थोड़ी सी जमीन हथियाने के लिये बॉर्डर पर गोला बारूद करते रहते हैं। क्यों नहीं बेरोजगारी जैसे विषय पर एकजुट होकर इसका समाधान निकालते हैं। सचमुच यह एक छोटी सी दुनिया ही थी। हर एक देश के अपने बेरक थे। पाकिस्तानी,भारतीय,सिरियाई इत्यादि सभी लोग बाग अपने अपने बेरक में रहते थे। मगर बेरक में भी अलग अलग धर्म के लोग अपने अपने  बेरक में रह रहे थे। धनन्जय भी अपने यूपी,बिहार के हिन्दू भाइयों के साथ रहने लगा। मगर हर एक का बेरक एक जैसा था और सबकी समस्या भी एक जैसी थी। सबकी मजबूरियां एक जैसी थी। और सब एक साथ उसका समाधान ढूंढ रहे थे। पहले रह रहे कुछ लड़कों ने धनंजय से बस यही कहा,’’क्यों आ गये यहाँ।’’

          पहले पहल धनंजय को इस सवाल से कोफ्त हुई। आखिर इन्सान इतनी दूर क्यों आता है? यह तो हर एक कोई जानता है। कुछ बातों के सवाल नहीं बनते। ऐसे सवाल करने वाला मूर्ख होता है। मगर वह इस सवाल के पीछे के रहस्य को समझ नहीं पाया था कि मूर्खो के बीच एक मूर्ख और आ गया है। धनंजय ने इतना ही जबाब दिया,नौकरी करने के लिए। लोगों  ने उस दिन उसे मजाक मजाक में बद्दू कह दिया था। वह उस दिन बद्दू का मतलब बस यही समझ पाया था कि शायद यहाँ के लोगबाग प्यार से लोगों को बद्दू कहते हैं। बद्दू बनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले दिन उसे मुधिर सुपरवाइजर ने उससे पहले उसका पासपोर्ट ले लिया था। और उसे सिर्फ खुराकी के लिए दो सौ रियाल दे दिये थे। अब तक सभी कार्य करने वालों को बस तन्ख्वाह के नाम पर खुराकी के लिए चंद रियाल ही मिल रहे थे। खैर दौ सो रियाल मिलने पर वह जितना खुश हुआ था। उसे कहीं ज्यादा वह पहले दिन नौकरी कर दुखी भी हुआ था। उसे चिलचिलाती धूप में मशीन में तेल पानी के लिए खड़ा कर दिया गया था। जहाँ उसकी देह तपने लगी थी। ऊपर से मशीन की गर्मी उसे अलग ही सिजा रही थी। इतने भर से वह बचने के लिए वह पागल हो रहा था कि दूसरी तरफ कान फाड़ू मशीन की आवाज अलग से आ रही थी। एक तरफ जिस्म पक रहा था तो दूसरी तरफ कान फट रहे थे। जीभ सुख कर जुबान बंद सी हो जा रही थी। ऊपर से धूल की बारिश अलग से भींगो रही थी। उस दिन धनंजय यह सोच रहा था कि वह खेतों में सूरज उगने के पहले तथा सूरज डूबने के पहले दो घंटे काम कर वापस आ जाता था। सुबह जब सूरज उगने के बाद धीरे धीरे उग्र रूप ले लेता पूरा गाँव  वापस आ जाता और फिर जब सूरज सारा दिन खुद तपता हुआ ठंडा होने लगता तो सभी खेतो में दोबारा काम करने चले जाते थे। मगर यहाँ तो सूरज निकलने के पहले और डूबने तक तपना था। ऐसा लग रहा था सूरज यहाँ और उग्र गुस्से में प्रकट हो रहा था। तिस पर यहाँ पानी भी खरीद कर लेना पड़ रहा था। वह भी इतना महंगा था। लोग यहाँ  पानी के महंगे होने से रोते थे। यहाँ पेट्रोल सस्ता था। एक रियाल में एक लीटर पानी और चार लीटर पेट्रोल मिल जाता था।  ठीक भारत देश के उल्टा पानी सस्ता और पेट्रोल महंगा था। लोग बाग तेल महंगा होने से रोते रहते थे। पूरे भारत में तेल के दाम बढ़ने से  सभी चीजों के दाम बढ़ जाता था। मगर अफसोस  जिस भारत देश में गंगा से लेकर तमाम नदियाँ बह रही हो, हिन्दुस्तान में लोग जहाँ प्याऊ चलवाते थे.......कुंए,तालाब खुदवाते थे...। यहाँ प्रकृति व्दारा प्रदत्त जीवन के लिए अत्यावश्यक जल का बाजारीकरण कर विदेशी कम्पनियाँ लूट रही हैं। 
  
         जिस पैसो के हाथ में आने पर पल भर की खुशी हुई। उसी शाम रूम पार्टनरो को उसी हाथ से खुशी खुशी पैसे खुराकी के लिए दे दिये थे। क्योंकि उसी रात रूम पार्टनरो ने उसे खुराकी के लिए पैसे मांग लिए थे। और साथ ही किलो भर प्याज और चाकू दे, प्याज काटने के लिए कह दिया था। दिन भर धूप ने रूलाया और अब प्याज उसे अलग रूला रहा था। पूरे रूम में खाना बनाने की तैयारी के लिए कोई आटा गूंद रहा था कोई चावल बना रहा था कोई सब्जी काट रहा था। वह सोच में पड़ गया था क्या यही दिनचर्या  सऊदी अरब में बन कर रह जायेगी। इसी को नौकरी कहते हैं। क्या ऐसी ही नौकरी करने के लिये लोग बाग जीवन भर सघर्ष करते हैं। हम गरीब किसान के छह इंच का पेट भरने के लिए तो खेती ही ठीक है। जब बाबू जी ने भी नौकरी को इसी तरह झेला था तो गाँव आ गये। फिर अगर बाबू जी को खेती से इतना बैर था तो वह नौकरी क्यों नहीं कर पाये। आज उसे ऐसा लग रहा था अगर इतनी मेहनत खेतों में करते तो खेत भी सोना उगल देता। उसकी आँखे आंसू से भर गयी थी। पता नहीं चल पा रहा था कि प्याज ने रूलाया था या नौकरी ने। प्याज की प्लेट साइड कर वह बाहर आ एक बडे़ से टायर ;सम्भवत जो पे लोडर का टायर था। उस पर जा कर लेट गया। और आसमान के तारों को देखने लगा। कई तारों पर नजर जाती और हट जाती। हर एक तारा टिमटिमा रहा था। जैसे उसे कह रहे थे बेटा माँ रात जाग हम तारो को देख पूछ रही है। कि मेरा बेटा विदेश में खाना खाया या नहीं। उसे नीद तो आ जाएगी ना।

           करीब इसी तरह महीना भर बीता था। महीने भर बाद उसने एक सस्ता सा मोबाईल भी ले लिया था। वह भी खुराकी के पैसे को बचा बचा कर। अब तो हालात यह थे कि खुराकी के पैसे से घर पर फोन पर बात चीत में ही उड़ने लगे। कुछ कुछ हालत तो ऐसे थे उतने ही पैसे बाबू जी के भी बर्बाद हो रहे थे। हर बार माँ बस उसे यही पूछती,’’बेटा खाना खा लेले हवा’’। उसका जबाब हाँ में होता था। माँ यह सुन खुश हो जाती। फिर एक बार कहती, बेटा कब वापस आइबा। जैसे माँ कह रही हो बेटा कब इस गुलामी से आजाद हो वापस आओगे। जब धनंजय गाँव के लोगो के हालचाल लेता तो माँ इतना कहती, ’’बेटा, सब बस एक ही बात पूछेला । बेटा कितना डालर कमातवा ।’’दरअसल गाँव के लोग विदेश के पैसे का मतलब बस डॉलर ही समझते थे। वह यह नहीं सोच पाते थे कि हर देश की अपनी अलग करनसी होती है। यहाँ तक की कई अगुवा भी लड़की का रिश्ता लेकर आते और लड़की वालों से यही कहते लड़का डालर में पैसा कमा रहा है। कई बार तो गाँव के कई लड़के आपस में एक दूसरे को बाहर देश जाने की सलाह देते और उदाहरण कि तौर में धनंजय का भी नाम ले लेने लगे थे। देखा फलनवा भी चल गेल बाहर। सही मायने में हर एक कि जिंदगी मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे थी। या यूँ समझीये सबको दूर के ढोल सुहावने लग रहे थे। सबको बस पैसे कमाने की ही धुन थी जल्द से जल्द अमिर बनने की क्योंकि बाप बड़ा ना भइया सबसे बड़ा रूपया। दो चार महीने बीतने के बाद भी तनख्वाह के नाम पर उसे बस खुराकी ही मिली थी। 1200 रियाल की नौकरी की तनख्वाह में उसे बस हर महीने चार पाँच सौ रियाल से ज्यादा नहीं मिले थे। उतने वक्त तक राशन दुकान से लेकर खुद के निजी खर्च ही इतने हो जाते थे कि कुछ भी नहीं बचता था। अब धनंजय भी उन लोगों की श्रेणी में आ गया जो पहले से अपनी मोटी तनख्वाह लेने के लिए बैठे थे। इसी चक्कर में उन्हें काम करते कई साल हो गये थे। हर महीने पलटन पैसे आने का इंतजार करते रहते पर हर महीने एकाउंट खाली ही जाता था। उसके मन में कई सवाल उठते थे बेटा शायद कमाई का पैसा देना नहीं चाहता। या वह कभी खूब मोटी रकम एक बार में ही एकाउन्ट में डालेगा। ऐसे वक्त प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में हर लोगों के एकाउन्ट खुलवा दिये थे। सभी काले धन का आने का इंतजार कर रहे थे। जलन,दर्द, और अवसाद से भरी हुई दिनचर्या से पैसों वाली डायबटीज हो गई थी ऊपर से चिंता के घाव  शरीर के कई हिस्से में हो गया था। जो पैसे वाले इन्शुलिन ना मिलने के कारण सूख नहीं रहा था। धनन्जय अपने पिता को सच नहीं बताना चाहता था क्योंकि सच इतना कडवा था कि शरीर में आये पैसे की डायबटीस को इकदम से जीरो कर देगा। पिता मौत के मुँह में चले जायेंगे। कही इस कड़वाहट से बच भी गये तो सरकारी एम.बी.सी के चक्कर काटते काटते किडनी ,हार्ट भी खत्म हो जायेगा। अब तो हालात ऐसे थे कि जब भी मुधिर आता सभी मुल्कों के काम करने वाले लड़के एक साथ मिल काम छोड़ बैठ जाते और अपने पैसे की मागं करते। यह वही देश थे जो एक दूसरे से बार्डर में गोला बारूद दाग रहते थे। आज सभी मिलकर एक ही लड़ाई लड़ रहे थे,रूपया। मुधिर उन्हें धमकी देता अगर आप सब ऐसा करेंगे मैं आप सब को आप के मुल्क वापस भेज दूंगा। कई तो कहत,’’हाँ भेज दो’’ । मगर कई वापस काम पर चले जाते थे। वह यही सोचते कि कहीं ऐसा करने से उनके पैसे ना फस जाये। उस वक्त धनंजय का मन करता की इसके बकरे की तरह निकली दाड़ी को नोच डाले। धनंजय को लगा वह बेगुनाह होकर भी वह किसी जेल में आकर सजा काट रहा है। उसे ऐसा लगा कि उसे इस जेल से निकल कर वापस जाना है। वह सोच रहा था क्या है अगर वह गाँव में जाकर दूध बेचेगा। वह इस व्यवसाय को और बढाऐगा। आखिर अमूल जैसी कई कम्पनीयां दूध का व्यवसाय कर मिल्क मैंन बन सकती हैं। तो मैं कई भैेसे पाल कर दूध डेरी में सप्लाई करूं तो क्या बुरा है? आखिर दोनों तो दूध ही बेचेंगे। जरूरी नहीं कि नौकरी ही हर कोई करे। बाकी काम भी तो इंसान ही करते हैं। उसने एक संकल्प कर लिया था। कुछ तो ऐसे थे अपने मुल्क बिना पैसे के किसी भी कीमत पर वापस नहीं जाना चाहते थे क्योंकि इससे समाज में भारी बेइज्जती हो जायेगी। उसके भीतर भारत वापस जा व्यवसाय ;मिल्क मैंन बनने का सपना इस तरह लबालब भर गया कि वह फट पड़ने को आमादा हो गया।

           अगले दिन का सूरज उगा था और एक नई उम्मीद के साथ नई विकास की सोच के साथ, वह उस दिन काम पर नहीं गया ठीक कुछ लड़के भी नहीं गये। दुनिया में हर चीज गांधी वाद से नहीं मिलती,हक के लिए लड़ाई करनी पडती है। मुधिर की किसी भी धमकी का कोई असर नहीं हुआ । काम रूकता देख तत्काल ही बकाया सेलरी से कुछ सेलरी हाथों में थमा दी गई। क्योंकि इतने लडकों का दुबारा बीजा दे तो इसे ज्यादा खर्च हो जायेगा। मगर काम फिर भी बंद रहा वह सब अपनी आजादी चाहते थे। पिंजरे में बंद जानवर को कितना भी बढ़िया खाना हो पर दम फिर भी घुटता है। वह सब यह भी जानते थे कि उनके जाने के बाद इसी जगह फिर कोई आयेगा और बद्दू बनकर रह जायेगा। जब देश के नौजवानो को नौकरी की डोर दलालों के हाथ हो तो फिर देश कहाँ विकास कर सकता है। एक तरफ भारत को सबसे विकसित और शक्तिशाली देश बनाने की बात हो रही थी। भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम 2020 तक मानते थे कि भारत सबसे शक्तिशाली देश होगा। पर जब पूँजीवादी और नौकरशाह जैसी बातें आज भी विद्यमान हो और जब देश के नौजवानो की नौकरी की डोर दलालो के हाथो हो तो फिर देश कहा विकास कर सकता हैं। उल्टा एक दिन सब कुछ बिक जायेगा। मगर मुधिर ने पासपोर्ट देने से इन्कार कर दिया। उसने साफ कहा,’’ पैसे दे दिये हैं। अब चुप चाप काम पर निकल जाओ।’’

      उस दिन कुछ मित्रो ने सलाह बनाई कि लेबर कोर्ट चलना चाहिये। अगर दुनिया की सारी समस्या कोर्ट कचहरी जाने से खत्म हो जाती तो शायद ही इस दुनिया में कोई समस्या होती। समस्या तो और बढ़ जाएगी कितने सालों में इन्साफ मिलेगा कोई ठीक नहीं। बेहतर है कि हम काम करें और बीच-बीच में इसी तरह पैसे लेते रहें। वक्त देखकर वापस निकल जायेंगे।

        सब दोबारा काम पर लग गये। धनंजय को जो थोड़े बहुत पैसे मिले उसे उसने अपने पिता जी को भेज दिये थे। उस दिन पलटन खुश हो मोर की तरह नाचने लगा था मानों पैसों के बादल में मदहोश हो गया हो। पूरा गाँव उसे फटी नजरों से देख रहा था। शायद धनंजय को भी पिता का मोर की तरह नाचना अच्छा लगा हो। वह साल भर कुछ ना कुछ पैसे पिता जी को भेजता रहा। पलटन ने पुरानी खाल उतार फेंकी अपने को कोसने की वजाय मस्त रहने लगा। पलटन ने साइकल की जगह हीरो की एक स्कूटी खरीद ली। अब पलटन का नाम उन लोगों में आने लगा जिनके लड़के बाहर देश कमाने गये थे। गाँव भर के लोग कहते,’’ लडका विदेश में कमातबा,कौन कमी बा।’’गाँव के अधिकतर लोग अपने बेटे को बाहर जाने की सलाह देने लगे। घर में पिता को इतना सुखी देख घंनजय ने अपने को दुखी रखना ही मुनासिब समझा। अरबी मदारियों का वह बंदर बन गया। बंदर नाचता रहा पैसो के लिये। जब भी दो चार महीने की सैलरी हो जाती वह सभी मिलकर दाँत खिख्याने लगते अरबी मदारी कुछ पैसों के टुकड़े उनके पास फेंक देते। वह सब खुश हो जाया करते। क्योंकि अब वह इंसान कम और पिंजरे के जानवर ज्यादा हो गये थे।

क्रमश: ...............
सम्प्रति- मुंजाल शोवा लि.कम्पनी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत
सम्पर्क- बी ब्लाँक-11,टिहरी विस्थापित कालोनी,ज्वालापुर,

न्यू शिवालिकनगर,हरिव्दार,उत्तराखण्ड,249407
मोबा0- 9012275039 
 


सोमवार, 21 दिसंबर 2015

कहानी - बद्दू : विक्रम सिंह



    हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कहानीकार विक्रम सिंह की कई कहानियों को इस ब्लाग में पढ़ चुके हैं। इनकी चर्चित लम्बी कहानी बद्दू की आज तीसरी किस्त। यह कहानी मंतव्य में प्रकाशित हो चुकी है।



सऊदी अरब जाने की तैयारी


   अब चूंकि पलटन का लड़का धनंजय पढ लिख कर बेरोजगार खेत में हल चला रहा था। मगर खेत से पैसे नहीं उगने थे। खेत में सिर्फ अन्न उगता था। उसी अन्न को खरीद कर अपना पेट भरने के लिए दुनिया पैसे कमाने के लिए पृथ्वी के हर कौने मे जाने के लिए तैयार थी जहाँ पैसा मिल सके जहाँ पैसो की भरपूर खेती कर सके। सो पैसो के लिए शहर में दूध बेचने जाया करता था। दूध दूह वर्तन में डाल होटल मे देता फिर रहा था। वह जब भी खेत में हल चला रहा होता पलटन को ऐसा लगता जैसे उसके दिल में कोई खंजर चला रहा हो। वर्तन में दूध ले जाते वक्त तो ऐसा लगता कि जैसे खंजर लगे पर कोई नमक छिड़क रहा हो। गॉव में ज्यादा तर जिनके पास नौकरी चाकरी नहीं थी। वह दूध ही बेचते थे। कु्छ ने पान,सिगरेट,खैनी की गुमटी या चाय की दुकान खोल ली थी। इक्के-दुक्के कुछ लड़के ऐसे भी थे। जो बाहर कमाने दुबई, सिंगापुर,सऊदी अरब चले गये थे। कुछ वापस आ गये थे। दुबारा खेती में लग गये थे। ऐसे लड़को के बारे मे गाँव के मड़ई,खेत से लेकर चाय की दुकान तक बस यही चर्चा थी। 

  अरे अब कमा लेले हवे अब काहे ला जाई। लगत बा विदेश में इन सब के मन ना लगत बा। अरे मन काही ना लगी हई जुक गवा में का बा,उहाँ बड़ बड़ सिनेमा हाल बा। एक से बड़-बड बजार बा,बस इन सब के मेहरारू के कोली ओर चोली में मन लगेला। साफ साफ यूं कहू जिती मुँह उतनी बातें थीं। खैर पलटन अक्सर उन लोगों से अपने बेटे के बारे में कहते जिनके लड़के सिंगापुर,दुबई,सऊदी अरब कमाने गये थे। अपने घरो में बड़े आराम की जिंदगी काट रहे थे। पलटन डर गये थे जो मुझसे गलती हो गई थी। उस गलती को दोबारा दोहरा कर बेटे की जिंदगी नष्ट नहीं कर सकते थे। ऐसे ही वक्त जब बेटे को नौकरी के हर जगह पलटन मदद माग रहा था। उसी वक्त किसी ने मदद के नाम पर बस इतना भर कहा था,लखनऊ,मुम्बई,दिल्ली में एजेंट कुल रहेले उहे कुल लड़कवन के विदेश भेजले। एजेंट से मिले से कही ना कही नौकरी मिल जाई।

   उसके बाद पलटन ने किसी से एक एजेंट का नम्बर भी ले लिया था। एजेंट का नम्बर मिलते ही पलटन ने बिना देर किये। उसे फोन लगा दिया। पलटन ने एजेंट से इधर उधर की बात कर अपने बेटे के बारे में यह बताया की बेटा,बी.ए पास है। मगर एजेंट को बी.ए पास से कुछ लेना देना नहीं था। उसने पूरी बात सुनी और कहा,  हाँ तो लड़का काम क्या जानता है

    इस सवाल ने जैसे पलटन को आसमान से धरती पर फिर धरती के नीचे समा दिया हो। जब नौकरी काम जानने वालों को ही मिलती है तो क्यों सरकार फालतू का बी.ए,बी.कॉम पढ़ा रही  है। जमाना अब इतिहास, भूगोल का नहीं रह गया है। जी काम तो कुछ नहीं जानता है। बस बी.ए पास है।

तब तो लड़के को हेल्पर,रिगर पोस्ट में भेज सकते है।
सुपरवाइजर में काम नहीं है
कोई टेक्निकल पढाई है। तब कुछ हो सकता है।
जी नहीं ऐसा तो कुछ पढ़ा नहीं है।
 तब तो नहीं हो सकता है। देखिए अभी मेरे पास सउदी अरब मे हेल्पर की रिक्यारमेंन्ट है। देर करने से यह भी खत्म हो जायेगा। अगर आप लड़के को भेजना चाहते है तो फिर कुछ दिन में दिल्ली आ जाये। भेजने के लिये कम से कम 70 हजार लगेगा। 1500 रियाल सेलरी होगी।
ठीक है हम आप को बताते हैं।

   पलटन ने यही सोचा कि एक वक्त उनको भी कोलियरी में लोडर की नौकरी मिली थी। बाद में सब वहाँ बाबू हो गये। इंसान को पैसे कमाने से मतलब हैं। मगर इस समय तो पलटन के पास जहर खाने के भी पैसे नहीं थे। अगर था तो बस पाँच बीघा जमीन थी। बार बार नजर बस उधर ही जा रही थी। क्योंकि उधार तो वह पहले ही कईयों से ले चुका था। अभी तक धीरे धीरे वापस कर रहा था। अब अभी पहला ही कर्ज उतरा नहीं था तो नये तरीके से कर्ज के बारे में सोचना भी गुनाह था। आखिर किस मुँह से वह लोगो से कर्ज मागते। बस घड़ी घड़ी उसे अपनी जमीन ही नजर आती थी। मगर पलटन ने भी सोचा आखिर इंसान की पहचान भी दुख के समय होती है। कुछ ऐसे मित्र जो हर शाम पलटन के साथ ताड़ी पिया करते और उस वक्त बड़ी बड़ी छोड़ते अब उन्हें लगने लगा कि क्यों ना उन सब को आजमा लिया जाये। मगर ऐसा भी नहीं था कि सभी ताड़ी पीने वाले दोस्त उसके पैसे वाले ही थे। कुछ तो इनमें से ऐसे भी थे जो खुद हमेशा मदद के लियेे हाथ बढ़ाये रखते थे। उस दिन जब वह ताड़ी पी रहा था। उसने अपने मित्र से कुछ पैसे की मदद मांगी। वह यह सुनते ही मित्र बोला, तुहार के पैसन की का जरूरत पड गइल रे।

दूसरे ने - जो हमेशा दूसरो से पैसे मांगते हैं ,‘ हई ला जब इ कुल के ई हाल बा त हमन लोग के का होई।
पलटन ने मित्र से कहा,‘ दरसल हम सोचत हई बेटा के बाहर भेज दी कमाये खतिर।
कहा हो,कहा भेजवा बच्चवा के
सऊदी अरब
भक से ताड़ी दूबारा गिलास में उझलते,‘हाय तनी मरदवा। मुम्बई में बिहारी कुल के तो छोड़त नेखे। मुस्लीम के बिच में कहा बेटवा के भेजत बाड़े। साला वहाँ तो आदमी के बकरा जैसन काट डालल जाला।

    पलटन उन सब की बात अब सुनना नहीं चाहता था। वह समझ गया कि पैसे ना देने के यह सब बहाने हैं। उस दिन और ज्यादा ताड़ी पी वहाँ से उठ कर चल दिया था। पलटन के दिमाग में मित्र की बात ने हलचल तो जरूर  पैदा हो गई। पर पलटन ने मन ही मन कहा नो रिस्क नो गेम।
बार बार जहाँ नजर जा रही थी निशाना भी वहीं लगा। आखिर कार दुखी होकर एक बीघा खेत तारकेश्वर  को बेच दिया। तारकेश्वर  ने खुश हो एक बीघा खेत खरीद लिया।

    जब घर में सऊदी अरब जाने की बात होने लगी। धनंजय के लिए सऊदी अरब की नौकरी  किसी लड़के लड़की की जैसे पहले प्यार का पहला एहसास,पहला स्पर्श, पहला चुम्बन,जहाँ डर, शर्म और बेचैनी कुछ ऐसा ही था। या फिर उस नौजवान लड़की की तरह जिसकी शादी की बात पक्की होने पर वह शर्माती है। अक्सर ससुराल जाने के नाम से सोचती है। कैसे होंगे वहाँ के लोग। घर जैसा ही प्यार मिल पायेगा। कभी सऊदी अरब जाने की बात से डरता कभी वहाँ की कल्पना कर खुश हो जाता था।

   पैसे आते ही पलटन ने बेटे को बाहर भेजने के लिए पासपोर्ट बनने दे दिया। वह भी तत्काल में। जो काम दो पैसे में होता अब वह काम जल्दी की वजह से चार पैसे ज्यादा लग रहे थे।
पूरी तैयारी के साथ पलटन अपने बेटे धनंजय के साथ मुंबई इन्टरव्यू के लिए पहुँच गया था। इस विशालकाय समुन्दर में कई लोग विदेश जाने के लिए गोता लगा रहे थे। बड़ी-बड़ी वेल,सार्क जैसी मछलियाँ इन्हें निगलने के लिए तैयार थी। यह वह दिन थे जब देश के प्रधानमंत्री विदेश जापान,कोरिया,जर्मनी,अमेरिका आदि देश का भ्रमण कर रहे थे। सभी देश भारत में अरबों रूपये इनवेस्ट करने को बेचैन थे। ऐसा लग रहा था जैसे पूरे देश में रोजगार का जाल बिछ जायेगा। सभी बेरोजगार एक दिन इस जाल में ऐसे फसेंगें कि कभी निकल नहीं पायेंगे।

   पहले राउन्ड इन्टरव्यू होने के बाद एजेन्ट ने दूसरी जगह इन्टरव्यू के लिए भेज दिया। वहाँ दो चार सवाल के बाद उसकी सेलरी 1500 रियाल की जगह 1200 रियाल लगा दी गई। 800 पल्स 200 पल्स 200 हो गई। आगे इंक्रीमेंन्ट होने की बात कह दी गई। सही मायने में पलटन को रियाल शब्द ही रूपयों से सुनने में कही ज्यादा लग रहा था। ऐसा लगता था। जो दुख रूपये,पैसे दूर नहीं कर पाये वह रियाल कर देगा।

   मॉ को बेटे की भेजने की तैयारी देख अपनी बेटी की विदाई याद आने लगी थी। आज वह यह सोच नहीं पा रही थी कि आखिर बेटी हो या बेटा कोई तो नहीं रह पाता माता पिता के पास फिर क्यों दुनिया हर समय बेटा ही चाहती है। जैसे जवान बेटी को घर नहीं रख सकते वैसे ही तो जवान बेटा अगर माता पिता के साथ रहने लगे तो लोग उसे नालायक से कम नहीं आंकते हैं। कष्ट तो दोंनो का समान है। उस दिन जाते वक्त उसने अपने बेटे के हाथ में उन हजार रूपयों को  पकडाये  थे जिसे माँ अक्सर कंजूसी कर जमा करती थी।              क्रमश: ...............
सम्प्रति- मुंजाल शोवा लि.कम्पनी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत
सम्पर्क- बी ब्लाँक-11,टिहरी विस्थापित कालोनी,ज्वालापुर,

न्यू शिवालिकनगर,हरिव्दार,उत्तराखण्ड,249407
मोबा0- 9012275039 
 

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

कहानी - बद्दू : विक्रम सिंह



  हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कहानीकार विक्रम सिंह की कई कहानियों को इस ब्लाग में पढ़ चुके हैं। इनकी चर्चित लम्बी कहानी बद्दू की आज दूसरी किस्त। यह कहानी मंतव्य में प्रकाशित हो चुकी है।

तारकेश्वर  का गणित

  दरअसल सिर्फ पलटन की ही नहीं गाँव में और भी कई लोगो से तारकेश्वर  ने खेत खरीदा था। ऊपर वाले का गणित नहीं था यह तो तारकेश्वर  का गणित था कि जमीन अचल सम्पत्ति होती है। जब भी जायेगी ज्यादा पैसे देकर जायेगी। यह जितनी पुरानी होगी इसका दाम बढ़ता जायेगा। जब जीवन में नौकरी चाकरी नहीं रहेगी खेती कर खाया जायेगा। सही मायने में  अपने बेटे मृत्युंजय की उन्हे बहुत चिंता थी। क्योंकि बेटा पढ़ने लिखने में कमजोर तो था ही साथ में एक नम्बर का खुरापाती भी था। वह किसी की जल्दी बात सुनता नहीं था। जलते तवे की तरह वह हमेशा गुस्से में रहता था। ग्रेजुऐसन पूरी करने के बाद कहीं नौकरी मिल नहीं रही थी। तारकेश्वर  हमेशा यही सोचते जब अनुकम्पा पर नौकरी हो रही थी तब बेटे की उम्र ही  छोटी थी अब जब बेटे की नौकरी करने का वक्त आया तो सरकार ने अनुकम्पा पर नौकरी देना बंद कर दिया था। जिस दिन भी दोबारा अनुकम्पा पर नौकरी मिलना शुरू होगी उस दिन ही बेटे को नौकरी दे देंगे। मगर वह यह जानते थे कि यह बस एक स्वप्न है जो कभी पूरा नहीं होगा। क्योंकि वह जानते थे आखिर उसके जोडीदार सब भी तो इस दिन का ही इंतजार कर रहे हैं। फिर सरकार किस किस को नौकरी देगी। कुल मिला जुलाकर नौकरी अब भेड़ और गधो को नहीं मिलती थी। नौकरी अब होनहार अर्थात लोमड़ी की तरह चालाक लोगों को ही मिलती है। हाँ अगर कोलियरी में किसी की नौकरी हो रही थी। वह भी उन किसान भाई की जिसकी जमीन के नीचे सरवर से  कोयला मिल जा रहा था। 
    कुल बात की एक बात थी अब तो हर कोई यही सोच रहा था। खेत ऊपर से चाहे उपजाऊ हो या ना हो ,सोना उगले या ना उगले मगर अंदर में काला हीरा होना चाहिये। पैसे भी मिलेगे और नौकरी भी। कुछ तो ऐसी खण्डहर जमीन थी जहाँ कभी अंग्रेजो ने कोयला निकाला था। उस जमीन सें भी गरीब ,माजी ,डोम ने अपने कोदाल ,फावड़ा और सबलो से उस जमीन को खुद कर कोयला निकालना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते यही काम गाँव के कई किसान भाईयो ने भी अपनी जमीन को खोदना शुरू कर दिया। क्योंकि उन्हें भी पता चला कि जमीन के अंदर ही अंदर सुरंग तैयार होने लगे है। हर तरफ बस साबल ,कोदाल ,कोयले की झुडी टोकरी दिखने लगा था। लोग बाग बैलो की जगह ट्रैक्टर ट्राली खरीदने लगे थे। जिनके पास बैल रहे उन लोगो ने इसे कोयले की बैल गाड़ी बना डाला था। इंट भट्टो से लेकर फैक्ट्ररियों तक फिर कई तरफ साइकिल के डंडो के बीच कोयले के बोरो को भर कर ले जाते हुए देखा जाने लगा। हर बेरोजगार गरीब के लिये यह एक रोजगार की तरह हो गया। सरकार इस तरह अपनी सम्पत्ति का गबन होता देख पुलिस प्रसाशन के व्दारा रोकने की कोशिश करने लगी। जब पुलिस आई तो देखते ही देखते कोल माफियायों की फौज तैयार हो गई। आधे से ज्यादा किसान मजदूर कोल माफिया बन गये। अंत में सरकार भी बोट बैंक की खातिर चुप हो गई। पुलिस को बैग भर-भर नोटो की गड्डी मिलने लगी। यहाँ के लोग कोयले से सने काले जैसे खुद कोयला हो गये हो। अलग ही प्रजाति के दिखने लगे। तारकेश्वर  का लड़का कुछ काम ना कर इधर-उधर भटक रहा था तो उसने एक दिन यह सोचा की क्यों ना गाँव भेज दिया जाये। अब आखिर इतनी जमीन का करेगे क्या कम से कम खेती तो करवायेगा। कहते हैं जब तारकेश्वर  गाँव से रानीगंज कोयला अंचल आया था उस वक्त उसके पास बँटवारे के बाद सिर्फ पाँच बीघा जमीन आई थी। अब खेत लिखवाते लिखवाते जमीन करीब पच्चीस बीघा हो गई थी। वैसे भी अब तारकेश्वर  की नौकरी भी थोड़ी ही रह गई थी। इस वजह से वह चाहते थे कि बेटा खेती में मन लगा ले। मगर जब यह बात पत्नी से साझा किया तो पत्नी ने साफ कहा , दुनिया गाँव छोड़ शहर को भाग रही हैं। कुछ तो बाहर देश को जा रहे हैं। आप हम सबको गाँव भेजना चाहते हैं। वैसे भी बेटे को खेती के बारे में पता ही क्या है
    तारकेश्वर  अपनी पत्नी की बात से पूरा चिढ़ जाते। चिढ़ने का मुख्य कारण यह भी था कि वह सोचते , जितनी जमीन गाँव में है उतनी अगर इस कोयला अंचल में होती तो जिंदगी कुछ और होती। अब तो पूरे गाँव के लोग भी बस यही सोचते कि उनकी जमीन कब कोयले खद्यान के अंदर आ जाये। उन दिनों जब कोयला अंचल में जमीन कौडी के भाव में मिल रही थी। तब तारकेश्वर  को यही लगता था इस धूल धक्कड़ वाली जगह में जमीन ले कर क्या करेंगे। तब उन्हे बस अपने गाँव की जमीन सबसे उपजाऊ और उपयोगी लगी थी। क्या गाँव में लोग नहीं रहते हैं। अगर अब खेती नहीं करेगा तो फिर क्या करेगा। मैंने उसे कौन सा रोका है कुछ करने के लिये कुछ करे तो सही सारा दिन बस दोस्तो के साथ आवारा गर्दी करता फिरता है। वैसे भी नौकरी कितने दिन बची है।
जब तक उसे खेत खलिहान के बारे में पता नहीं होगा वह खेती कैसे कर लेगा।
   अरे भाग्यवान खेत में हल चलाने को उसे कौन कह रहा है। यह पुँजीवादी युग है कुछ करने के लिए सीखना जरूरी नहीं होता बस पैसे की जरूरत होती है। अब अम्बानी को देखो किस चीज का व्यवसाय नहीं करता , सबके बारे उसे आता है क्या। बेटे को बस सुपरवाइजरी करने कह रहा हूँ। बटाई का जो भी मिलता है वह भी इसके चाचा ताऊ बेच लेते हैं। कम से कम बटाई का जो मिलता है वह तो मिल जाया करेगा।
   एक तरह से तारकेश्वर  ने गाँव भेजने की पूरी तैयारी कर ली थी। वैसे भी अपने जीवन में कोलियरी की धूल धुवां से वह आजीज आ गये थे। अपने रिटायरमेंट के बाद आखिरी समय गाँव में ही काट कर चैन की मौत मरना चाहते थे। मगर अब तो मौत भी कम्बखत चैन से कहा आती है।
जारी.......
 सम्प्रति- मुंजाल शोवा लि.कम्पनी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत
सम्पर्क- बी ब्लाँक-11,टिहरी विस्थापित कालोनी,ज्वालापुर,
न्यू शिवालिकनगर,हरिव्दार,उत्तराखण्ड,249407
मोबा0- 9012275039 

रविवार, 6 दिसंबर 2015

कहानी - बद्दू : विक्रम सिंह

        
             हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कहानीकार विक्रम सिंह की कई कहानियों को इस ब्लाग में पढ़ चुके हैं। इनकी चर्चित लम्बी कहानी बद्दू को आज से किस्तों में पढ़ेंगे। इस कहानी की पहली किस्त यह कहानी मंतव्य में प्रकाशित हो चुकी है।


जो डल्हौजी न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे ,
कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे। अदम गोंडवी

 कोसना जब उसके दिन चर्या में तबदील हुआ।

    कोसना उसकी नित्य क्रियाक्रम में था। जो अब दिन चर्या में तबदील हो गया था। जलन ,दर्द , और अवसाद से भरी हुई दिनचर्या थी। उसने अपने भविष्य की खुशी अपनी पत्नी और अपने बच्चो की खुशी छीनी थी। वह उस दिन के फैसले को कोसता रहता था। जब नौकरी किलो के भाव से मिलती थी। जो अब हीरे के भाव हो गई थी। वह दिन थे जब कोलियरी में लोडर की बहाली भेड़ बकरियों की तरह हुई थी। उसी भीड़ का एक भेड़ पलटन भी था। मगर जब उसे सिर पर कोयले से भरी झूड़ी लेकर ढोना पड़ा तो उसने अपने आप को किसी गधे से कम नहीं आका था। उसे लगा था कि इसे तो कही अच्छा अपने खेत में हल चला बैल बनना ठीक है। गधे से तो बैल ही बनना अच्छा है। आखिर इंसान को जीने के लिए दो वक्त की रोटी तो खेती से भी मिल सकती है। मगर जमाना इस कदर बदला था कि अब तो खेती से दो वक्त की रोटी भी मुनासिव नहीं था। वह अक्सर बचपन से ही एक जुमला सुनता आ रहा था काम ना करबा तो खइबा का। और वह अब यह सोचता अन्न उगाने वाले को ही भोजन क्यों नहीं मिल रहा। आखिर काम तो यह भी कर रहा है।

     दरअसल लगातार दो तीन दिन बारिश होने के बाद पूरी गेहूँ की फसल उजड़ गई थी। किसी एक गांव , शहर  ,जिला होते हुए। यह मूसलाधार बारिश जैसे पूरी पृथ्वी का भ्रमण लगा रही थी। जैसे कोई दैत्य सारे खेत खलिहान को निगलने आया हो। कोई ऐसा ब्रह्मस्त्र नहीं था कि इस प्रकृति की मार से लड़ा जा सके। हर तरफ यही सुनने को मिल रहा था। इस बार बारिश की वजह से फसल खराब हो गई है। हर एक कोई अपने फेसबुक अकाउन्ट में बारिश से गिर गये बालियों के बीच किसान को सिर पर हाथ रख रोते हुए की फोटो लगा रहे थे। दो सौ से भी ज्यादा लाईक और करीब सौ से भी ज्यादा कमेन्ट आ रहे थे। जैसे हर एक कोई लाईक और कमेन्ट कर अपना फर्ज अदा कर रहा था। न्यूज चैनलवाले गाँव का दृष्य दिखा अलग अलग पार्टी के नेताओ को बहस के लिये बुला लिया गया था। क्योंकि अभी हुई भूमि अधिग्रहण बिल से किसान दुखी थे। वह अभी इसके लिये दिल्ली चलो का नारा लगा रहे थे। पूरे भारत से किसानो की बड़ी संख्या दिल्ली में सरकार का घेराव करने आने वाली थी। बहस में विपक्षी पार्टीयाँ पूरी तरह किसानो के साथ थी। हर एक पार्टी इस मामले को अधिक से अधिक उछालना चाहती थी। किसानो के मामलो को ही उछाल कर ममता बैनर्जी ने सी.पी.एम पार्टी के पच्चीस साल के सम्राज्य को धवस्थ कर दिया था। हर एक कोई अपनी-अपनी राजनीति रोटी सेकने में लगा था। देश के प्रधानमंत्री अपने भाषण में यह कह रहे थे यह कोई पहली बार ऐसा नहीं हुआ है इससे भी बड़ी-बड़ी विपत्तियाँ आई है।

    आज पलटन सोच रहा था क्यों वह गाँव वापस आ गया था। उस समय जब पलटन गाँव वापस आने की सोच रहा था अपने परम मित्र तारकेश्वर  से कहा था ,हमार हई नौकरी में मन ना लगत बा हम गाँव में अपन खेती करब। हइजा तो कोयला ढोह ढोह और खाये खाये अपन जिन्दगी खत्म हो जाई। हम तो कहत हई तू हूँ वापस चल चला हमार संग।यह शब्द उसे आज भी कचोट रहा था। कोयले खाने वाले ही आज मुर्ग मसलम खा रहे हैं। और जो दो वक्त की ही रोटी खा कर गुजारा करने वाला था उसके पास जैसे आज जहर खाने के भी पैसे नहीं है।

   मगर तारकेश्वर  ने जाने से इंकार कर दिया था। क्योंकि वह यह अच्छी तरह जानता था कि जैसे शादी व्याह ,मकान ,शिक्षा के लिये पैसे की जरूरत पड़ती है वैसे खेती के लिये भी पैसों की जरूरत पड़ती है। ना की खेती से पैसे आते हैं। काश कि पलटन यह सोच पाता की खाई खातिर अन्न नहीं पैसे होने चाहिये। काश की पलटन ने उस दिन इस लोडर वाली नौकरी का महत्व समझा होता। कहते हैं कि जब पलटन को यह नौकरी मिली थी तब उनकी मात्र प्रतिदिन दो रूपये हाजरी मिलती थी। कुल महीने के साठ रूपये। मगर आज उसी नौकरी को करने वाले बाबू बन गये हैं। बेतन बोर्ड से तनख्वाह बढ़ बढ़ कर लाखों तक पहुंच गई है। फिर जो रिटायर भी हुए उन्हें भी लाखों की रकम मिली बुढापे में पेंशन भी अलग से मिलना शुरू हो गया। पलटन को खेती कर क्या मिला कभी चैन की रोटी नसीब नहीं हुई। ऊपर से साल दर साल खेती की और माली हालत हो गई। बेटे को पढ़ाने और बेटी के व्याह के लिये एक बीघा खेत उल्टा बेचना पड़ गया था। तिस पर अब भी बेटा बेरोजगार ही है।

    सही मायने में पलटन जब गाँव वापस आ गया थां। फिर उसे अपनी नौकरी बहुत याद आने लगी थी। कम से कम नौकरी में महीने भर काम करने के बाद तनख्वाह मिलने की पूरी गारन्टी थी। यहाँ खेत में सारा दिन काम करने के बाद भी कोई गारंटी नहीं थी कि फसल सही होगी या नहीं।अगर हो भी गई  तो अंत समय में ऊपर वाले के भरोसे था। जिस दिन पलटन ने अपनी जमीन बेची थी उसी दिन तारकेशवर ने खेत लिखवाया था। अर्थात पलटन ने अपनी जमीन तारकेशवर को बेची थी। उस दिन पलटन ऊपर वाले का गणित नहीं समझ पाया था कि जो एक वक्त खेती के लिये अपनी नौकरी छोड़ आया था उसके पास खेत नहीं रह पा रहे हैं। जिसने नौकरी करने की सोची वह खेत उसके होते जा रहे हैं।क्रमश:   
                                                                                                                                                        
 सम्प्रति- मुंजाल शोवा लि.कम्पनी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत
सम्पर्क- बी ब्लाँक-11,टिहरी विस्थापित कालोनी,ज्वालापुर,

न्यू शिवालिकनगर,हरिव्दार,उत्तराखण्ड,249407
मोबा0- 9012275039 

रविवार, 4 अक्तूबर 2015

विक्रम सिंह की कहानी : पसंद - नापसंद





     वह सिगरेट का कश लेकर धुएं को छोड़ता जा रहा था। मोबाइल को कई बार उठाता है। फिर रख देता है।'' क्या इतने सालों बाद उसे फोन करना अच्छा होगा।'' आखिर कार उसने नम्बर डायल कर मोबाइल को अपने कानों से लगा लिया था। माथे में पसीने की बूंदे आ गई थीं। मोबाइल की घंटी लगातार बजते जा रही थी। मगर कोई रिसीव नहीं कर रहा था। घंटी पूरी होने के बाद आवाज आई, आप जिससे बात करना चाह रहे हैं अभी फोन नहीं उठा रहा है। फोन काट मोबाइल को दोबारा मेज पर रख देता है। फिर से सिगरेट जला लेता है 'उसे तो अब मेरा नाम भी याद नहीं होगा। लेकिन उसी ने तो मेरा नाम रखा था मिट्ठू। वह हंसा,मिट्ठू। उसे याद आता है वह दिन जब पार्क में बैठी उसकी प्रेमिका उसके चेहरे को गौर से देखते हुए यह कहती है तुम्हारी शक्ल मिथुन चक्रवर्ती से एकदम मिलती है। मैं तुम्हें मिट्ठू कह कर बुलाया करूंगी। आज से तुम्हारा नाम मिट्ठू है। उस दिन वह अभिलाश से मिट्ठू हो गया था। उसने सोच लिया है आज उसे फोन पर भी यही नाम कहूँगा । उसके मोबाइल की घंटी बजने लगी। वह नम्बर देख खुश हो जाता है। झट से रिसीव कर वह अपने कानों में लगा लेता है। उधर आवाज आई,'' जी आपका मिसकॉल आया था।'' 

मैं मिट्ठू बोल रहा हूँ।''
यह सुनते ही उसकी सांसें जोर जोर से चलने लगी थी। जैसे किसी ने उसे डरा दिया हो। ''हाँ बोलो''
''क्या तुमने मुझे पहचान लिया?'
''नाम तो दूर तुम्हारी आवाज से ही पहचान लिया था'''
''कैसी हो तुम''
''मैं ठीक हूँ 'तुम कैसे हो?''
''बस चल रहा है।''
'' क्या चल रहा है?''
''मेरा एक उपन्यास प्रकाशित हुआ है। वह मैं तुम्हें भेजना चाहता हूँ। तुम्हारा घर का पता चाहिये था। ठीक है मैं तुम्हें मैसेज कर दूंगी।''
''ठीक है कर देना''
''अच्छा ठीक है'' कह दोनों ने मोबाइल काट दिया था।
 
फिर कोई मैसेज नहीं आया था। वह इतंजार करता रहा मैसेज का मगर उसका मैसेज नहीं आया। कई मैसेज इस बीच आये भी मगर वह जब भी मैसेज टोन बजने के बाद मोबाइल को देखता मैसेज किसी और का होता था। वह सोचता कही वह भूल तो नहीं गई। या उसका मेरे उपन्यास पर कोई दिलचस्पी नहीं है। रात दस बजे तक वह ना जाने क्या- क्या सोचता जा रहा था। बिस्तर पर लेटा उसका ध्यान बार- बार मोबाइल पर भी चला जा रहा था। उसे कई बार ऐसा लगा जैसे मैसेज टोन बजा है। अभी उसने फोन हाथ पर रखा ही था कि मोबाइल की घंटी बज उठी थी। वह खुश हो जल्द से रिसीव करता है। कहता है,तुम्हारा मैसेज नहीं मिला अभी तक''
''सुनो तुम मुझे अपनी किताब मत भेजना। क्योंकि मैंने तुम्हारे बारे मैं अपने पति को सब कुछ बता दिया था। अगर उसने तुम्हारी किताब देख लिया तो वह बहुत गुस्से में आ जायेंगे। वह सोचेंगे मैं अभी भी तुमसे बात करती हूँ।'' 

''तुमने मेरे बारे में उसे बताया क्यों था?''
''लड़की जात हूँ ना बात पेट में पची नहीं।''
मिट्ठू मुस्कुराता है।'' सुनो मैं अपनी किताब पोस्ट तुम्हारे घर तुम्हारे भईया के नाम से भेज दूंगा। फिर तुम उसे छुपा कर रख लेना जब मौका लगे पढ़ना।''
''अच्छा ठीक है जब मैं कहूँगी तब भेजना ठीक है। क्योंकि वह तो बनारस में रहते हैं। बीच बीच में आते रहते हैं।''
''तुम बनारस में अपने पति के साथ क्यों नहीं रहतीं हो?''
वह कहते हैं तुम पापा मम्मी के साथ रहो।''
''तुम्हारा मन लगता है।''
''मन लगाना पड़ता है।''
''तुमने कभी नहीं कहा कि मैं आप के साथ रहूँगी।''
''क्या बताउॅ? घर में मुझे बारह लोगों का खाना बनाना पड़ता है।''
''कौन-कौन है घर में।''
''दरअसल क्या है मेरी ननद और उसके तीन बच्चे हैं। और दो ननद भी हैं। देवर है। पापा मम्मी हैं।''
''यह तो कुल मिलाकर दस लोग हुए।''
''मगर खाते तो बारह लोगों के बराबर हैं।''
मिट्ठू को हँसी आई मगर उसने हंसी को रोक लिया। ''बना लेती हो इतने लोगों का खाना।''
''जब मैं नई- नई आई थी तो मेरी सासू माँ मेरा बना हुआ खाना फेंक दिया करती थीं। फिर दोबारा बनाती थीं।''
''वह क्यों?''
''क्या है यह लोग बहुत मसाले दार खाना पसंद करते हैं। तुम्हें तो पता ही है। हम लोग मसाला कितना कम खाते थे। इसलिए मेरी आदत थी मसाला कम डालने की, तो इस वजह से इन लोगों को मेरा खाना पसंद नहीं आता था।''
''तुमने अपने पति को यह सब बाते नहीं बताई थीं।'' 

''बताई थी और खूब झगड़ी भी थी कि शादी कर के मुझे यहां लाकर पटक दिये हैं। मुझे अपने साथ क्यों नहीं रखते हो। वह मुझसे कहते हैं कि मैं तो काम पर निकल जाता हूँ। तुम घर पर अकेली कैसे रहोगी। फिर आज का जमाना भी तो ठीक नहीं हैं। तुम तो देखती हो कि क्राइम पेटोªल में सब कुछ। मैं फिर भी नहीं मानी तो बाप रे उसने मुझे इतनी जोर का चाटा लगा दिया। इतने गुस्से में आ गया कि क्या कहूँ। उस दिन के बाद से मैंने फिर कभी नहीं कहा। क्या है ना मेरी सासू माँने इन सब को यह सिखाया है कि पत्नी को कभी अकेले लेकर नहीं रहना चाहिए नहीं तो किसी से भी चक्कर चला लेंगी। अब तुम ही बताओ यह कोई मेरी उम्र रह गई्र है यह सब करने की''


''कभी बनारस घुमाने भी नहीं लेकर गये।''
''नहीं, कभी नहीं लेकर गये।''
''शादी को तो चार साल हो गये और चार साल में एक बार भी नहीं लेकर गये तुम्हें बनारस।''
वह चुप रही। फिर बोली,''बाद मैं कई बार फिर बोलने लगे ठीक है अगर तुम्हारी यही इच्छा है तो चलो मैं तुम्हें वही लेकर चलता हूँ। मगर मैंने मना कर दिया था। क्योंकि जब मैं मायके गई थी माँ  पापा को यहॉं की सारी बात बताई थी तो उन सब ने मुझसे यही कहां बेटा अब जैसा भी है समय काटो,अपने आप सब ठीक हो जाएगा। 

''खैर छोड़ो तुम्हारी बीबी कहाँ है।''
''वह लुधियाना अपनी बहन के घर गई है।''
''तुम नहीं गये साथ में।''
''नहीं मैं नहीं गया कम्पनी में कुछ काम था।''
''तुम्हें मेरा नम्बर कहाँ से मिला''
''मैं कुछ दिन पहले ही रानीगंज गया था। वहां मैंने यह नम्बर तुम्हारी सहेली बीना से लिया था।''
''मेरी तो खुद तुमसे बात करने की बहुत इच्छा थी। मैं खुद तुम्हारा नम्बर खोज रही थी।'
तुम एक बार बीना से कह रही थीं, देख सब लड़के एक जैसे होते हैं। शादी के बाद मुझे मिटठू भूल गया।''
''और नहीं तो क्या?''
''मगर देखो मैंने तुम्हें फोन किया ना।''
''अच्छा सुनो तुम मुझे फोन मत करना जब मैं तुम्हें मिसकाल या फोन करूं तब तुम मुझे फोन करना। और दोपहर के दो बजे मेरा सारा काम खत्म हो जाता है। रात दस बजे के बाद मैं फ्री हो जाती हूँ। और कभी मेरा सप्ताह- पन्द्रह दिन अगर फोन नहीं आया तो यह नहीं की तुम फोन कर देना। बस तुम इंतजार करना मैं जरूर करूंगी। '' 


और सुनो अगर कभी तुम्हारा फोन आये और मैं ना उठाउं तो समझ जाना मेरी पत्नी मेरे साथ है। अभी हम रात में ही बात करेंगे। क्योंकि मेरी डयूटी अभी जरनल शिफ्ट चल रही है। तो हम अभी रात में ही बात करेंगे।
''अच्छा ठीक है अब मैं रखती हूँ।''
अगले दिन रात दस बजे बिस्तर पर लेटा हुआ मिट्ठू फिर से फोन का इंतजार करने लगा था। आज फिर उसे नींद नहीं आ रही थी। खैर मोबाइल में शेयरिंग होने लगी। मिट्ठू ने झट-पट मोबाइल रिसीवर कानों में लगा लिया था। हाँ हेलो,
''कैसे हो?'
मैं ठीक हूँ काम हो गया क्या?
''हाँ, अभी बाबू को सुला कर' हटी हूँ''
''खाना खा लिया तुमने''
''हाँ खा लिया। और तुमने क्या बनाया था आज?'
''टमाटर की चटनी,गोभी की सब्जी,रायता,रोटी''
''अच्छा,बहुत कुछ बनाया था। सब मसालेदार था।''
वह हॅंस पड़ी
''नहीं मैं जानता हूँ तुम अच्छा खाना बनाती हो। मैंने तुम्हारे हाथ का बना मछली चावल खाया है। बहुत अच्छा बनाती हो।''
मैंने सुना है तुम्हारी बीबी भी बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती है। मुझे बीना ने बताया था।''
'हाँ अच्छा बनाती है।''
''तुम अपनी शादी से खुश हो।''
''क्या तुम अपनी शादी से खुश हो।''
''अब खुश होने के सिवा चारा भी क्या है।''
''क्योंकि तुम्हारा पति सरकारी नौकरी करता है?'' 

''मेरे मन मैं कभी ऐसा नहीं था। कि मैं नौकरी वाले लड़के से शादी करना चाहती थी। तुम एक जगह स्थिर नहीं थे।''
''क्या करता कही अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी। जब मैकेनिकल डिप्लोमा कर के निकला तो पता चला साला भारत देश में पढ़े लिखे बेरोजगार लड़कों की कमी नहीं है। उसमें एक में भी शामिल हो गया हूँ। फिर ना जाने मैं दिल्ली,मुम्बई,राजस्थान,गुड़गॉव ना जाने कितने इंडस्टियल शहर में घूमता रहा इस बीच कितनी नौकरी पकड़ी फिर छोड़ दी। क्योंकि मैं अपना शोषण नहीं करवाना चाहता था। और होने भी क्यों देता। जानती हूँ कम्पनी के बड़े बड़े उद्योगपति खुद तो करोडों रूपये की गाड़ी में घूमते हैं। आलीशान बंगलों में रहते है। हमें महीने में चार हजार रूपये की तनख्वाह पर काम करवाते है। और फिर मैं यह चाहता था मुझे ऐसी नौकरी मिले जहाँ तनख्वाह अच्छी हो। ताकि मैं तुमसे शादी कर संकू।'' 

वह रो कर कहने लगी,मुझे पता था जल्द से जल्द कामयाब हो मुझसे शादी करना चाहते थे। क्योंकि तुम हमेशा डरते थे कही मेरी शादी ना हो जाये।''
''सब कुछ जानते हुए भी तुमने मुझसे शादी से इनकार कर दिया था।''
''क्योंकि मैं डरती थी कही शादी के बाद तुम्हारा कैरियर ना खराब हो जाये। क्योंकि उस वक्त तुम अपना कैरियर बनाने के लिये संघर्ष कर रहे थे ''
''जानती हो संगीता जब तुम मेरे साथ पार्क में बैठी होती थीं। तो मुझे लगता था मेरे पास सब कुछ है। मुझे किसी चीज की कमी नहीं महसूस होती थी जैसे पूरा ब्रम्हांड जीत लिया हो। पर मुझे क्या पता था उसे ही पाने के लिये एक छोटी सी नौकरी पाने की जरूरत है। इसलिए फिर मैंने एक कम्पनी में नौकरी करनी शुरू कर दी थी। आज जब मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी कर रहा हूँ फ्लैट में रह रहा हूँ' गाड़ी से घूम रहा हूँ। मगर ना जाने मुझे ऐसा लगता है मेरे पास कुछ नहीं है।

'जानते हो मिट्ठू जब तुमने मुझे भाग कर शादी करने के लिए कहा था। मैंने तुम्हें हाँ भी कर दिया था। मगर मैं जब अपनी मां का चेहरा देखती कि मेरे जाने के बाद उसके साथ क्या होगा। कहीं पापा उसे जान से न मार दें। फिर मैं पापा का चेहरा देखती तो मुझे लगता था कहीं पापा इस बदनामी से आत्म हत्या ना कर ले। जब मैं भाइयों को देखती तो सोचती कही मेरे ऐसा करने से यह शर्म से कालेज जाना ना छोड़ दे। बस यह सब सोच मैं डरती थी। एक तरफ तुम थे मेरा प्यार जो मुझे दिलो जान से चाहता है और दूसरी तरफ मेरे माँ  पापा जिन्होंने मुझे पाल पोस कर इतना बड़ा किया था। कुछ समझ नहीं आता था ऐसा लगता था आत्म हत्या कर लो पर उसमें भी मैं रूक जाती थी। क्योंकि मेरी आत्म हत्या करने से भी लोगों के बीच कई तरह के सवाल होते लोग कहते जरूर प्रेगनेन्ट होगी किसी से चक्कर होगा तभी आत्म हत्या कर ली। फिर पुलिस वाले भी सवाल जवाब करते क्या हुआ था लड़की ने क्यों आत्म हत्या की। इसलिए आत्म हत्या भी नहीं कर पाई। घुटन भरी जिन्दगी जीने लगी। सोचती थी माँ से तुम्हारे बारे में बताओ मगर मैं जानती थी माँ  पिताजी के पास इस रिश्ते का खुलासे का मतलब था यह रिश्ता हमेशा के लिए खत्म'' 

''पर तुमने तो मिलना तो दूर मुझसे बात करना भी छोड़ दिया था। फिर बाद में तुम्हारी शादी का निमंत्रण कार्ड अपने घर में देखा ।''
''हाँ क्योंकि मैं तुम्हें भुलाने कि कोशिश करने लगी थी। मैं सोचती थी अपने आप तुम भी मुझे भूल जाओगे। क्या तुम मुझे माफ कर दोगे?'' 

''अच्छा तुमने अपना पता मैसेज नहीं किया'' बात पलटते हुए कहा।
''हाँ कर देती हूँ। कब पोस्ट करोगे?''
''जब तुम कहो''
'' अभी ही भेज दो वह घर पर नहीं है।''
''कल ही पोस्ट कर देता हूँ।''
''अब समय भी बहुत हो गया है तुम सो जाओ। कल बात करेंगे।''
अगले दिन सुबह मिट्ठू ने अपने उपन्यास को संगीता को पोस्ट कर दिया था।
रात के दस बजते ही मिट्ठू का मोबाइल बजने लगा। उसने मोबाइल को झट रिसीव कर लिया था। मोबाइल रिसीव करते ही मिट्ठू ने कहा,'' हाँ मैंने अपनी किताब आज पोस्ट कर दी है।''
''ठीक है।' उसने बड़े धीमे से कहा था।
''क्या हुआ उदास लग रही हो?''
''एक बात बोलूं बुरा तो नहीं मानोगे।''
''नहीं बताओ''
''आज मैं तुमसे आखिरी बार बात करूंगी।''
''वह क्यों?' 

क्योंकि कल जब तुम्हारी पत्नी को यह सब पता चलेगा तो मैं उसकी नजरों में गिर जाउॅगी। और अगर मैं तुमसे इसी तरह बात करती रहूँगी तो मेरा काम मैं यहाँ मन नहीं लगेगा। फिर तुम्हारा भी वही हाल होगा। इसलिये हमें एक दूसरे को भुला देना चाहिए।''
''हम दोनो अच्छे दोस्त की तरह भी तो बात कर सकते हैं।''
''वह हम और तुम मान सकते हैं। मगर समाज इसे नजायज रिश्ता ही कहेगा।'' 

''क्यों हर बार तुम दूसरों के लिए मुझे त्याग देती हो कभी मेरे बारे में क्यों नहीं सोचती। क्यों नहीं मेरे लिए दूसरों को त्याग देती हो।''
''अपने लिए जीना कोई जीना नहीं होता जो दूसरों के लिए जीता है वही जीना हुआ। फिर जब प्यार के लिए त्याग करते हैं वही सच्चा प्यार है।'' इतना कह उसने फोन काट दिया था।
पॉच दिन बाद संगीता को मिट्ठू का पोस्ट मिला था। उसने किताब को देखा उसे अपने अटैची में छुपाकर रख दिया था।
मिट्ठू सोचता है संगीता को जब भी मेरी याद आती होगी तो वह मेरी किताब जरूर पढ़ती होगी। कभी ना कभी वह मुझे फोन पर मेरी किताब के विषय में कहेगी।
 
संगीता ने किताब को कभी अटैची से नहीं निकाला था। वह हमेशा डरती रही थी कही मेरे पति इस किताब को देख ना ले। वह पेपर बेचने वाले का इंतजार कर रही थी जब कभी भी वह आयेगा तो पेपर के साथ इस किताब को भी दे दूंगी। मगर सप्ताह भर बीत गया था। पेपर वाला नहीं आया था। उसने सोच लिया किताब को जला दूंगी
 
इसी बीच संगीता का पति राकेश आ गया था। तीन दिन रहने के बाद वापस चला गया था।
अगले दिन पेपर वाला आ गया था। संगीता पेपर को वजन करने को देकर अंदर कमरे में अटैची से किताब लेने चली गई थी। वह अटैची में देखती है वह किताब नहीं है। वह पूरी अटैची के कपड़े उलट देती है। मगर किताब नहीं मिलती है। संगीता को काटो तो खून नहीं। कुछ ऐसी स्थिति हो गई थी। वह घर का पूरा कोना- कोना छान मारती है पर किताब नहीं मिलती है। वह सोच में पड़ जाती है आखिर किताब गई कहा। हालत ऐसी की वह किसी से पूछ भी नहीं सकती थी। सो चुप हो गई थी।
पेपर वाला वजन के हिसाब से पैसे देकर चला जाता है।
 
वह उस दिन बार -बार याद करती है कि किताब तो मैंने अटैची में ही रखी थी। ऐसा तो नहीं किसी ने किताब को अटैची से निकाल लिया है। पर मेरी अटैची को मेरे सिवा कोई हाथ नहीं लगाता है।
करीब पन्द्रह दिनों बाद संगीता के पति दोबारा वापस आते है। रात के भोजन के वक्त कहते है,मैंने वह किताब पढी बहुत अच्छा उपन्यास था।'' इतना सुनते ही संगीता दंग रह गई। उसकी इतनी भी हिम्मत नहीं थी कि वह पूछती आप किताब को कब लेकर चले गये। वह चुप रही। वह किताब की तारीफ करते जा रहे थे। वह संगीता को कहने लगे इस किताब को तुम भी पढना,एक लड़की जो एक लड़के से बेहद प्यार करती है मगर अपने मां-पिता से कुछ नहीं कह पाती है। और मां-बाप की एक ऐसे पसंद के लड़के से शादी करती है जिसे वह जानती नहीं और कभी देखा नहीं। उसे अपनी पूरी जिंदगी सौंप देती है। जैसे लड़के लड़की की अपनी कोई पसंद ना पसंद होती ही नहीं है। मां-बाप जिसके साथ हाथ बांध दे उसके साथ जिंदगी बितानी पड़ती है। आज भी हमारा समाज कितनी पुरानी सोच रखता है।

सम्प्रति- मुंजाल शोवा लि.कम्पनी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत
सम्पर्क- बी ब्लाँक-11,टिहरी विस्थापित कालोनी,ज्वालापुर,न्यू शिवालिकनगर,हरिव्दार,उत्तराखण्ड,249407
मोबा0- 9012275039